इस साल का दूसरा सबसे बड़ा भूकंप, जापान में तेज झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट
- जापान के क्यूसो में 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। नए साल में यह दूसरा सबसे बड़ा भूकंप है।
दक्षिण-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 19 मिनट पर भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में मियाजाकी प्रांत के साथ-साथ पास के कोची प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत में था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान का पता नहीं चल पाया है। भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ पर स्थित होने के कारण जापान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इससे पहले तिब्बत में भूकंप के तेज झटके गए थे।
इस भूकंप के बाद अब तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि सात जनवरी को तिब्बत में आए भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। इस भूकंप में कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं जापान में भूकंप आना आम बात मानी जाती है। यहां हल्के भूकंप अकसर आया करते हैं। दरअसल यह प्रशांत बेसिन में स्थित दे है। ऐसे में टेक्टोनिक प्लेटें टकराती रहती हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि भूकंप के बाद मियाजाकी में ऊंची लहरें देखी गई हैं। भूकंप की गहराई करीब 37 किलोमीटर थी। इससे पहले बीते साल आठ अगस्त को क्यूशू और शिकोकू में दो शक्तिशाली भूकंप आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।