Within a week of devastation Afghanista strong earthquake shocks - International news in Hindi तबाही के एक हफ्ते में ही फिर डोली अफगानिस्तान की धरती, भूकंप के तेज झटके, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Within a week of devastation Afghanista strong earthquake shocks - International news in Hindi

तबाही के एक हफ्ते में ही फिर डोली अफगानिस्तान की धरती, भूकंप के तेज झटके

बीते सप्ताह अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही के बाद एक बार फिर से 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। सात अक्टूबर को आए भूकंप में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Ankit Ojha एजेंसी, काबुलSun, 15 Oct 2023 02:58 PM
share Share
Follow Us on
तबाही के एक हफ्ते में ही फिर डोली अफगानिस्तान की धरती, भूकंप के तेज झटके

पश्चिमी अफगानिस्तान में रविवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।   इससे करीब एक सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान के इसी क्षेत्र में तेज भूकंप और भूकंप बाद के झटकों के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी और पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए थे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि हाल में आए भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी हेरात से लगभग 34 किलोमीटर दूर और सतह से आठ किलोमीटर (पांच मील) गहराई में था।
    
 इस भूकंप में जान-माल के संभावित नुकसान को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हेरात में सात अक्टूबर को आए भूकंप के कारण पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए थे। यह देश के हालिया इतिहास में आए सबसे विनाशकारी भूकंप में से एक था।
     
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि इस भूकंप में मारे गए लोगों में 90 फीसदी से अधिक महिलाएं और बच्चे थे। तालिबान अधिकारियों ने कहा था कि शनिवार को आए भूकंप के कारण हेरात प्रांत में दो हजार से अधिक लोगों की जान चली गई। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र जिंदा जान जिले में था। इस जिले में 1,294 लोगों की जान गई, 1,688 लोग घायल हुए और लगभग सभी मकान नष्ट हो गए।  शुरुआत में आए भूकंप, भूकंप बाद के झटकों और इसके बाद बुधवार को फिर से आए 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के कारण पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।