कॉफी में स्लो पॉइजन दे रही थी पत्नी, पति को पता चला तो पहुंचा कोर्ट; यूं सामने आया सच
अमेरिका के एरिजोना में एक महिला अपने एयरफोर्स में सेवा देने वाले पति को मारने के लिए कॉफी में ब्लीच मिलाकर दे रही थी। टेस्ट की वजह से पति को शक हुआ तो उसने घर में कैमरे लगवा दिए।

संपत्ति की लालच में अपनों की हत्या करने का खेल नया नहीं है लेकिन एक पत्नी भी धन के लालच में पति को मार सकती है, यह कम ही देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें पत्नी पति को मारने के लिए कॉफी में स्लो पॉइजन दे रही थी। पति को जब इस बारे में पता चला तो उसने इसके सबूत इकट्ठा किए और कोर्ट पहुंच गया। अमेरिका के एरिजोना की रहने वाली 34 साल की महिला कई दिनों से अपने पति की कॉफी में ब्लीच मिलाकर दे रही थी।
कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक पति का नाम रोबी जॉनसन है। वह जब कॉफी पीता तो उसमें अजीब सा टेस्ट आता था। इसी के चलते रोबी को शक हो गया कि इसमें जरूर कोई ना कोई गलत चीज मिलाई जा रही है। मार्च के महीने में जब वे दोनों जर्मनी में थे तभी उसे यह अहसास हुआ था। अमेरिकी एयरफोर्स में सेवा देने वाले रोबी जॉनसन ने अपनी कॉफी को पूल टेस्टिंग स्ट्रिप से चेक किया। उन्हें जो पता चला उससे वह हैरान रह गए। उनकी कॉफी में क्लोरीन की मात्रा बहुत ज्यादा थी।
पति ने लगा दिए कैमरे
इसके बाद जॉनसन ने अपने घर में हिडन कैमरे लगा दिए। उन्हें पता चला कि कॉफी बनाते वक्त उनकी पत्नी कॉफी मेकर में कोई पाउडर मिला रही हैं। यह सब जनाने के बाद भी जॉनसन पहले की ही तरह कॉफी पीते रहे। वह पत्नी के खिलाफ और ज्यादा सबूत जुटाना चाहते थे। जब वह अमेरिका लौटे तो अपने घर में कई हिडन कैमरे लगा दिए। अब उनके पास कई फुटेज थे जिसमें पत्नी कॉफी मेकर में ब्लीच मिलाते हुए देखी जा सकती थी। जांचकर्ताओं का अनुमान है कि मरने के बाद के फायदे लेने के लिए उनकी पत्नी यह सब कर रही थी।
शुक्रवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई हालांकि महिला को सजा नही सुनाई गई। अभी इस मामले की सुनवाई जा रहेगी। हालांकि तब तक महिला को जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने पाया है कि रोबी ने 25 लाख रुपये का बीमा करवाया था। इसके अलावा उन्होंने फइलीपीन्स में एक घर भी खरीदा था। इसके अलावा और भी ऐसी चीजें थीं जिनका फायदा पत्नी को उनकी मौत के बाद मिल सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।