चीन में कोरोना के हालात से WHO चिंतित, पर्यटकों के प्रतिबंध पर दिया यह जवाब
भारत ने एक जनवरी, 2023 से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने चीन में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एजेंसी चीन में कोविड की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है क्योंकि प्रतिबंधों में ढील के बाद मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि चीन की हेल्थ केयर सिस्टम को स्वास्थ्य एजेंसी का बराबर सहयोग जारी रहेगी। इसके साथ-साथ डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चीन की कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर बाकी देशों की ओर से यात्रियों पर तमाम तरह के प्रतिबंधों पर टिप्पणी की है।
टेड्रोस ने ट्वीट करते हुए कहा, हम चीन में बनी स्थितियों के बारे में चिंतित हैं और वायरस को ट्रैक करने और हाई जोखिम वाले लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहन जारी रखेंगे। चीन के क्लिनिकल केयर और इसके हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए अपना समर्थन देना जारी रखेंगे। वहीं, चीन में बढ़ते मामले के बीच कई देशों की ओर से यात्रा प्रतिबंधों पर डब्ल्यूएचओ ने कहा ऐसा लगता है कि चीन में महामारी को लेकर पर्याप्त मात्रा में जानकारी उपलब्ध नहीं होने की वजह से दुनिया भर के देश इस तरह के कदम उठा रहे हैं।
महामारी को लेकर डेटा साझा करने की अपील की थी
उन्होंने कहा कि दुनिया के देश अपनी आबादी की रक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। इससे पहले डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चीन से कोरोना वायरस के मामले को लेकर डेटा साझा करने की अपील की थी ताकि महामारी की उत्पत्ति को बेहतर ढंग से समझा जा सके। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि संक्रमण के दीर्घकालिक परिणामों से पीड़ित लोगों का इलाज कैसे किया जाए। इस महामारी की शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में हमारी जानकारी में गैप भविष्य की महामारियों को रोकने की हमारी क्षमता से समझौता करता है।
भारत ने आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य किया
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक जनवरी, 2023 से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए प्रस्थान पूर्व आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी। आरटी-पीसीआर जांच यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की गई होनी चाहिए। प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों की बिना क्रम के जांच करने की वर्तमान व्यवस्था भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।