Hindi Newsविदेश न्यूज़serious consequences afghanistan warns pakistan after it threatens to strike terror havens inside country - International news in Hindi

पाक ने टीटीपी के लिए बनाई थी नई सैन्य टुकड़ी, तालिबान की खुली धमकी-हमला किया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

हाल में कुछ दिन पहले पाकिस्तान में आतंकवाद से लड़ने के लिए एक नई सैन्य टुकड़ी का गठन किया था। अब इसको लेकर तालिबान ने धमकी दी है, कि हमारे क्षेत्र में किसी भी घुसपैठ के गंभीर परिणाम होंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, काबुल, अफगानिस्तानSat, 29 June 2024 04:00 PM
share Share

अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसके क्षेत्र में किसी भी घुसपैठ के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अफगानिस्तान की यह धमकी, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले कि बात कही थी। ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान एक नए लॉन्च के तहत अफगानिस्तान में बने टीटीपी के ठिकानों को निशाना बना सकता है।

इसके जवाब में अफगानिस्तानी रक्षाबलों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में किसी भी तरह की घुसपैठ, चाहे वह किसी भी बहाने या आड़ में हो, अगर होती है तो फिर उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उल्लंघन करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और सजा दी जाएगी। अफगानिस्तान की संप्रभुता के संबंध में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान नासमझी भरा हुआ है, जिससे किसी भी प्रकार को कोई लाभ नहीं होने वाला, पाकिस्तानी नेतृत्व को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

दरअसल पाकिस्तानी सरकार और सेना तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को लेकर परेशान है जो पाकिस्तानी सेना पर हमला करके अफगानिस्तान में जाकर छिप जाते हैं। पाकिस्तानी सरकार ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार पर टीटीपी को उनकी धरती का इस्तेमाल न करने देने के लिए कहा था, लेकिन अफगान तालिबान के फीके समर्थन के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने "ऑपरेशन आज्म-ए-इस्तेहकम" शुरू करने की घोषणा की थी।

वॉयस ऑफ अमेरिका के साथ एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने का निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया था। उन्होंने कहा कि यह "ऑपरेशन आज्म-ए-इस्तेहकम" के बारे में निर्णय इकॉनॉमिक कठिनाइयों के कारण लिया गया था, और यह सीमा पार टीटीपी के ठिकानों को भी निशाना बना सकता है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ नहीं होगा क्योंकि अफगानिस्तान, पाकिस्तान में आतंकी भेज रहा है और उन्हें अपनी धरती पर शरण दे रहा है। ऐसे में हम आतंकी ठिकानों को हमला करके बर्बाद कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें