russian jet crash near ukraine border 65 peoples killed - International news in Hindi यूक्रेन की सीमा के पास रूस की सेना का प्लेन क्रैश, 65 लोगों की मौत; युद्धबंदी थे मारे गए लोग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़russian jet crash near ukraine border 65 peoples killed - International news in Hindi

यूक्रेन की सीमा के पास रूस की सेना का प्लेन क्रैश, 65 लोगों की मौत; युद्धबंदी थे मारे गए लोग

रूस का एक प्लेन यूक्रेन की सीमा के पास क्रैश हो गया है। इस हादसे में कम से कम 65 लोग मारे गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी इस भीषण हादसे की पुष्टि कर दी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, कीवWed, 24 Jan 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन की सीमा के पास रूस की सेना का प्लेन क्रैश, 65 लोगों की मौत; युद्धबंदी थे मारे गए लोग

रूस का एक प्लेन यूक्रेन की सीमा के पास क्रैश हो गया है। इस हादसे में कम से कम 65 लोग मारे गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। रूस का इल्यूशिन-76 प्लेन यूक्रेन की सीमा से लगने वाले इलाके बेलगोरोद में क्रैश हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में यूक्रेन की सेना के वे लोग सवार थे, जिन्हें युद्ध बंदी के तौर पर अगवा कर लिया गया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'क्रैश हुए विमान में यूक्रेन की सेना के 65 सैनिक सवार थे, जिन्हें एक्सचेंज के लिए बेलगोरोद ले जाया जा रहा था। प्लेन में 6 क्रू मेंबर और तीन एस्कॉर्ट्स भी सवार थे।' 

बेलगोरोद के गवर्नर याशेस्लाव ग्लाडकोव ने भी इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने विस्तार से इसके बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया। इस विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक रूस का इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके अलावा प्लेन क्रैश की वजह भी पता नहीं चल सकी है। वीडियो में दिखता है कि याबलोनोवो गांव के पास प्लेन तेजी से नीचे आता है और फिर भीषण धमाके के बाद उसमें आग लग जाती है। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठती हैं और प्लेन में पूरी तरह खाक हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।