बीमारी से जूझ रहा खूंखार तानाशाह किम जोंग उन, उत्तराधिकारी घोषित करने की तैयारी; किसे दी जा रही ट्रेनिंग
Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इन दिनों मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। किम का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है और इसकी वजह से उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी समस्याएं हैं।
Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इन दिनों मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। किम का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है और इसकी वजह से उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी समस्याएं हो रही हैं। दक्षिण कोरिया की स्पाई एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि किम जोन उन के अधिकारी विदेश से नई दवाएं मंगाने के बारे में सोच रहे हैं। ताकि तानाशाह का बेहतर ढंग से इलाज किया जा सके। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि किम के उत्तराधिकारी के तौर पर उनकी बेटी को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें खास ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
उत्तरी कोरिया के तानाशाह शासक, 40 वर्षीय किम जोंग उन को बहुत ज्यादा शराब पीने और स्मोकिंग की आदतें हैं। इसके अलावा उनके परिवार में हार्ट प्रॉब्लम की भी हिस्ट्री है। जानकार बताते हैं कि साल 2021 में किम जोंग उन ने अपना वजन काफी घटा लिया था। इसके पीछे सख्त डाइट प्लान को वजह माना गया था। लेकिन किम की हालिया तस्वीरों में यह साफ नजर आ रहा है कि उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है। किम के वजन की चर्चाएं काफी तेज हैं और उन्होंने अभी तक आधिकारिक रूप से अपने उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है।
अब बताया जा रहा है कि उनकी सबसे छोटी बेटी को किम के उत्तराधिकारी के तौर पर ट्रेनिंग दी जा रही है। तानाशाह की इस बेटी का नाम किम जू ए है। उसकी उम्र अभी मात्र 12 साल बताई जा रही है। फिलहाल उसको लेकर बहुत ज्यादा गोपनीयता बरती जा रही है। 2013 में किम जू ए सबसे पहली बार सामने आई थी। तब केवल अनुमान लगाए जा रहे थे कि वह किम जोंग उन की उत्तराधिकारी बनेगी। हालांकि इसके बाद से वह पिता के साथ कई इवेंट्स में हिस्सा ले चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।