Hindi Newsविदेश न्यूज़israel officials told america we killed irani army officer colonel sayad khodai htgp - International news in Hindi

ईरानी कमांडर को हमने मारा है..अमेरिका से बोला इजरायल, रिपोर्ट में दावा

कर्नल हसन सैय्यद खोदेई की इस हत्या के बाद से ही ईरान इजरायल पर भड़का हुआ है। हाल ही में ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य ने भी कहा है कि इस हत्या के पीछे यकीनन इजरायल का हाथ है।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 May 2022 07:55 PM
share Share
Follow Us on
ईरानी कमांडर को हमने मारा है..अमेरिका से बोला इजरायल, रिपोर्ट में दावा

पिछले दिनों ईरान के एक टॉप कमांडर कर्नल खोदेई की हत्या उनके घर के सामने ही कर दी गई। इसके बाद ईरान बुरी तरह भड़क गया और उसने ऐलान किया है कि वह इस हत्या का बदला जरूर लेगा। यहां तक कि ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाते हुए उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे डाली। इस बीच इस मामले से जुड़ी एक और और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें इजरायल ने अमेरिका से कहा है कि उसने ही ईरानी कमांडर को मारा है।

यह बड़ा दावा NYT की रिपोर्ट में किया गया
दरअसल, न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा इजरायल के एक टॉप अधिकारी के हवाले से किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के एक खुफिया अधिकारी का कहना है कि इजरायल ने अमेरिकी अधिकारियों को बता दिया है कि कर्नल खोदेई की हत्या में उनका हाथ है। हालांकि रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल के प्रधानमंत्री की प्रवक्ता ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

इजरायल पर पहले ही बुरी तरह भड़का है ईरान
कर्नल हसन सैय्यद खोदेई की इस हत्या के बाद से ही ईरान इजरायल पर भड़का हुआ है। हाल ही में ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य माजिद मीराहमाडी ने भी कहा है कि इस हत्या के पीछे यकीनन इजरायल का हाथ है। उन्होंने भी इजरायल को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है। इसके अलावा ईरानी सरकार से जुड़े लोग भी इस हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार मान रहे हैं।

ईरान ने कहा- खून का बदला जरूर लेंगे
अपने टॉप कमांडर की हत्या के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इसे आतंकी हमला बताया है और कहा है कि ईरान इसका बदला जरूर लेगा। रईसी ने कहा कि इस हमले की जांच से यह पता चलेगा कि इसके पीछे भी 'अंतरराष्ट्रीय अहंकार का ही हाथ है' और जल्द ही इस खून का बदला जरूर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया में शिया मुसलमानों के पवित्र दरगाहों की रक्षा करने वाली ताकतों के हाथों परास्त होने वाले लोग इस तरह हत्या करने वाले हमले कर अपनी हताशा प्रकट कर रहे हैं।

मोसाद के कुछ सदस्य गिरफ्तार
इससे पहले हमले के बाद ईरान की तरफ से यह भी कहा गया कि इस मामले में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड में इन लोगों का ही हाथ होने का संदेह ईरान ने जताया है। सैयद खोदाई ईरान के लिए कासिम सुलेमानी के बाद दूसरे बड़े सैन्य कमांडर थे। वह इराक और सीरिया में स्थित शिया समुदाय के पवित्र स्थलों की रक्षा करने का काम देख रहे थे।

सुलेमानी के बाद दूसरे बड़े सैन्य कमांडर
स्थानीय मीडिया के अनुसार राजधानी तेहरान में रविवार को कर्नल सैयद खोदाई जब अपने घर के बाहर कार में सवार थे, उसी समय सशस्त्र हमलावरों ने गोलीमार कर उनकी हत्या कर दी। यह 2020 के बाद से ईरान में सबसे बड़ा मामला है, जब एक सीनियर अधिकारी कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी। कर्नल खोदाई कुलीन कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ सदस्य थे, जो रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक बाहरी शाखा है। कासिम सुलेमानी भी इसी फोर्स से ताल्लुक रखते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें