Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel-Hamas War side effect on US America surrounded inside and outside over Israel support 13 attacks on military base in 7 days - International news in Hindi

इजरायल का समर्थन कर अंदर-बाहर घिरा अमेरिका, तीन तरफ से मिलिट्री बेस पर 7 दिन में 13 अटैक

Israel-Hamas War side effect on US: पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा है कि इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य बेस पर 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 13 बार मिसाइल और ड्रोन से अटैक किए गए हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 05:32 AM
share Share

Side effect of Israel-Hamas War : 7 अक्टूबर को शुरू हुआ हमास-इजरायल युद्ध अब धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में लेने लगा है। अमेरिका ने इस भीषण युद्ध में इजरायल का समर्थन किया है। उसके इस दांव से कई मुस्लिम देश खफा हैं। ताजा घटनाक्रम में अमेरिका को इसके साइड इफेक्ट झेलने को मजबूर होना पड़ा है। सीरिया और इराक में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ताबड़तोड़ हमले किए गए हैं। इन हमलों ने अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा है कि इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य बेस पर 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 13 बार मिसाइल और ड्रोन से अटैक किए गए हैं। इन हमलों में 24 अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं, जबकि एक की हमले के दौरान ही हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

मशहूर अमेरिकी मैग्जीन टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, इराक में इस्लामिक रेजिस्टेंस नामक एक संदिग्ध संगठन द्वारा टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की एक श्रृंखला में, ईरान समर्थित मिलिशिया से संबंधित ड्रोन को रेगिस्तान से उड़ान भरते और दूर तक जाते देखा जा सकता है। इन वीडियो को अशुभ संकेतों के साथ जोड़ा गया है, जिसमें आगे हमलों की धमकी दी गई है और इराकियों को अमेरिकी सैन्य ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। वीडियो के स्थान को TIME द्वारा स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है, लेकिन वीडियो के मेटाडेटा से संकेत मिलता है कि वीडियो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर पुष्ट हमलों के दिनों में लिए गए थे। 

दरअसल, पिछले छह महीने से ज्यादा वक्त से ईरान समर्थित समूहों ने अमेरिकी सेना के खिलाफ इराक और सीरिया में एक भी ड्रोन या रॉकेट लॉन्च नहीं किया था लेकिन हमास-इजरायल युद्ध के मद्देनजर ईरान समर्थित समूहों ने अमेरिकी सेना को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा कि इराक और सीरिया में सेना पर हमलों को बड़े पैमाने पर अमेरिका द्वारा रोका गया है।  अमेरिका लंबे समय से मध्य पूर्व में अपने सैन्य बलों को कम करने की बात करता रहा है लेकिन ईरान समर्थित समूहों द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों ने इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना की उपस्थिति को और जटिल बना दिया है।

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला करने वाला समूह कौन? 
पेंटागन के प्रवक्ता राइडर ने इस बात से इनकार किया है कि उनके पास इस बात के कोई पुख्ता सबूत हैं कि ताजा हमले ईरान ने करवाए हैं। हालांकि, बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि जब आप इनमें से कई समूहों की गतिविधियों और हमलों पर बारीकी से नजर डालेंगे, तो उस पर ईरानी उंगलियों के निशान मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मध्य पूर्व में ईरान के पास लेबनान, सीरिया, इराक, यमन, गाजा और बहरीन में प्रॉक्सी बलों का एक नेटवर्क है। उन समूहों के अपने स्थानीय एजेंडे भी हैं। वे ईरान से हथियार, धन और प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और क्षेत्र में तेहरान के प्रभाव को बढ़ाते हैं। इस बीच, Islamic Resistance in Iraq नाम के एक नेटवर्क ने अमेरिकी ठिकानों पर कम से कम 11 हमलों की जिम्मेदारी ली है।

हौथी का भी बढ़ा खतरा
उधर, लाल सागर में भी अमेरिकी सैन्य बेस पर खतरा बढ़ गया है। रेड सी में तैनात अमेरिकी विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस कार्नी ने 19 अक्टूबर को कई मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया, जो ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों द्वारा दागे गए थे। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे अमेरिकी नौसेना विध्वंसक पर नहीं दागे गए थे, बल्कि उनका निशाना इजराइल था। इससे पहले हौथी नेता अब्देल-मालेक अल-हौथी ने इजरायल पर हमास के हमले के तुरंत बाद चेतावनी दी कि अगर अमेरिका गाजा पर हमले में सीधे शामिल होता है तो उनका समूह मिसाइल और ड्रोन से इसका जवाब देगा। फिलहाल 1400 मील की दूरी पर हौथी आर्मी मिसाइलों और रॉकेटों से लैस होकर इजरायल पर हमले का इंतजार कर रही है।

ओबामा ने भी चेताया
बता दें कि अमेरिका के अंदर भी गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी नागरिकों को निशाना बनाए जाने का विरोध हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल की कुछ कार्रवाइयां, जैसे गाजा के लिए भोजन और पानी में कटौती फिलिस्तीनी रवैये को बदल सकती है और इसे सख्त कर सकती है। रॉयटर्स के मुताबिक, ओबामा ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई इजरायल के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन को कमजोर कर सकती हैं। अमेरिकी विदेश नीति पर   टिप्पणी करते हुए ओबामा ने कहा कि इजरायल के समर्थन में कोई भी सैन्य रणनीति जो युद्ध की मानवीय नुकसानों को नजरअंदाज करती है, उसका उलटा असर हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें