मार दिया जाय, या छोड़ दिया जाय, बंधकों की रिहाई पर नेताओं का प्रस्ताव सुन भड़क उठे इजरायली, मंत्री भी दो फाड़
Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बाइडेन ने भी कहा है कि उनका मानना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए कुछ बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए हमास और इजरायल एक समझौता के करीब हैं।
पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम अपने अंतिम दौर में है। हमास नेता इस्माइल हानियेह ने भी टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, हमास इजरायल के साथ "एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब" है। हालांकि, हनियेह ने संभावित समझौते के बारे में कोई अतिरिक्त विवरण नहीं दिया।
हमास का यह बयान व्हाइट हाउस के इसी तरह के उस दावे का समर्थन करता है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा था कि दोनों पक्षों के वार्ताकार हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई पर समझौते के करीब पहुंच रहे हैं। बता दें कि खाड़ी देश कतर की मध्यस्थता में यह बातचीत चल रही है। CNN ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, इज़रायल और हमास के बीच कई हफ्तों की बातचीत के बाद, कुछ बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक संभावित सौदे के रूप में युद्ध पर अस्थायी विराम लग सकता है।
इजरायली नेताओं के प्रस्ताव पर झड़प
'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच, हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों के परिवार उन दूर-दराज के इजरायली राजनेताओं के साथ भिड़ गए, जो पकड़े गए फिलिस्तीनी आतंकियों के लिए मौत की सजा की वकालत कर रहे थे। पीड़ित परिवारों ने इस पर घोर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा करने की सिर्फ बात से उनके रिश्तेदारों की जान खतरे में पड़ सकती है। यह विवाद बंधक संकट से निपटने के तरीके को लेकर इजराइल में गहरे मतभेद को रेखांकित करता है।
मंत्री से भिड़े लोग
इजरायली अखबार हारेत्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल डिकमैन, जिसका चचेरा भाई भी हमास का बंधक है, ने इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामर बेन-गविर को दो टूक कहा, "जब हमारे प्रियजनों का जीवन दांव पर है, और तलवार उनकी गर्दन पर है, तब मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हमारी पीड़ा का फायदा न उठाएं।" मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजरायली मंत्री भी इस मुद्दे पर दो फाड़ हैं और उनके बीच कोई एक आमराय नहीं बन पाई है।
इसी तरह यार्डन गोनेन, जिनकी बहन रोमी बंधकों में से एक है, ने एक संसदीय पैनल के दौरान बेन-गविर और उनके दूर-दक्षिणपंथी पार्टी के सहयोगियों से कहा कि दोषी हमास आतंकवादियों के लिए संभावित मौत की सजा पेश करने के प्रस्ताव का मतलब आग से खेलना होगा और इसके बदले में हमें अपने प्रियजनों की हत्या की खबर मिलेगी। उन्होंने कहा कि आपके फैसलों और पेशकशों से हमारी बहन की जान जा सकती है और आप अंत में इसके लिए इज़रायल को नहीं बल्कि हमास को ही दोषी ठहराएंगे। उन्होंने कहा,"जब तक वे (बंधक) यहां वापस न आ जाएं, तब तक उनका (हमास) का पीछा न करें। मेरी बहन का खून अपने हाथों पर मत लगाइए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।