INR USD Exchange Rate Today: भारत का 100 रुपया अमेरिका में 1.29 डॉलर, पढ़िए 25 मई एक्सचेंज रेट
25 मई 2022 यानी आज भारत के 100 रुपये को अगर अमेरिका में कनवर्ट कराएंगे तो बदले में 1.29 डॉलर मिलेगा। एक्सचेंज रेट के मुताबिक, भारत का एक रुपया अमेरिका के 0.013 डॉलर होगा।
अमेरिका में काफी तादाद में ऐसे भारतीय भी रहते हैं जो पढ़ने या कारोबार या नौकरी करते हैं। इनमें काफी तादाद में ऐसे लोग भी हैं जिन्हें हर महीने या सप्ताह भारत से पैसा भेजा जाता है। वो पैसा छात्रों का खर्चा हो सकता है तो कारोबारियों का किसी भारत में जुड़े बिजनेस का। भारत से पैसा इंडियन करेंसी में आता है जो यूएसए में उन्हें अमेरिकी डॉलर में बदलकर मिलता है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में प्रतिदिन डॉलर और रुपयों का भाव ऊपर-नीचे होता रहता है। इसी वजह से हम आपको हर रोज एक्सचेंज रेट में दोनों करेंसी का भाव बताते हैं जिससे भारत से आए रुपयों को डॉलर में बदलवाने में आपको परेशानी ना हो।
आज यानी बुधवार 25 मई को भारत के 100 रुपये अमेरिका में 1.29 डॉलर बराबर हैं। यानी भारतीय का एक रुपया, अमेरिका में महज 0.013 डॉलर बराबर है। ऐसे में अगर आप भारतीय रुपये को डॉलर में बदलना चाहते हैं तो 10 हजार रुपयों के बदले यूएसए में आपको 128.86 डॉलर मिलेंगे। बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 77.60 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुपया और डॉलर के भाव में ज्यादा बदलाव नहीं है और डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपया अपने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज कर रहा है।
आपको बता दें कि मुद्रा विनिमय दर यानी एक्सचेंज रेट देशों के आर्थिक प्रदर्शन, मुद्रास्फीति, ब्याज दर के अंतर और पूंजी के फ्लो पर निर्भर करती है। पिछले कुछ दिनों में बैंकिंग, रियल एस्टेट और ऑटो बिजनेस में नुकसान होने की वजह से शेयरों में गिरावट आई और इसी वजह से भारत के शेयर निचले स्तर पर बंद हुए थे। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी थोड़ा बहुत आगे पीछे हुआ। जिसके बाद सोमवार और मंगलवार और अब बुधवार को भी ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।