Hindi Newsविदेश न्यूज़Indians In Sudan Asked To Stay Indoors Amid Army-Paramilitary Clash - International news in Hindi

इस देश में आपस में भिड़े सेना-अर्धसैनिक बल, भारतीयों को घरों में रहने की सलाह

हवाईअड्डे के पास, साथ ही बुरहान के आवास के पास और खार्तूम उत्तर में भी गोलियों की आवाज सुनी गई। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि लोगों को छिपने की जगहों पर भागते देखा गया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, खार्तूमSat, 15 April 2023 04:00 PM
share Share

सूडान में अर्धसैनिक बलों और सेना के बीच जारी जंग के बीच वहां मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। सूडान में भारतीय मिशन ने अपने नागरिकों से कहा कि वे घरों के अंदर ही रहें। इस अफ्रीकी देश में अर्धसैनिक बलों और सेना ने एक दूसरे के ठिकानों पर हमले किए हैं।

सूडान की राजधानी खार्तूम में स्थति भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, "गोलीबारी और झड़प की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है। कृपया शांत रहें और अपडेट की प्रतीक्षा करें।" प्रत्यक्षदर्शियों ने दक्षिण खार्तूम में रैपिड सपोर्ट फोर्स बेस के पास "झड़प" और जोरदार विस्फोट और गोलियों की आवाज सुनी है। 

सूडान में लंबे समय से इस जंग की कहानी लिखी जा रही थी। दरअसल अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) को सेना में मिलाने की योजना है। इसको लेकर सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके नंबर दो यानी अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच हफ्तों से विवाद गहराता जा रहा था। लंबे तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई।

आरएसएफ ने कहा कि उसके बलों ने खार्तूम हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने हवाई अड्डे के परिसर में लड़ाकों के ट्रक लोड को देखा था। हवाईअड्डे के पास, साथ ही बुरहान के आवास के पास और खार्तूम उत्तर में भी गोलियों की आवाज सुनी गई। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि लोगों को छिपने की जगहों पर भागते देखा गया है। 

लड़ाई के लिए सेना और अर्धसैनिक बल एक दूसरे को दोष दे रहे हैं। इसने एक बयान में कहा, "रैपिड सपोर्ट फोर्स शनिवार को खार्तूम के सोबा में सेना के एक बड़े बल के कैंप में घुसने और अर्धसैनिक बलों की घेराबंदी करने से हैरान रह गए।"  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें