German woman Shani Louk hamas viral video believed killed is alive now says mother - International news in Hindi जिंदा है जर्मन लड़की? मां बोली- गाजा पट्टी से आई खबर; हमास ने अर्धनग्न कर कराई थी परेड, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़German woman Shani Louk hamas viral video believed killed is alive now says mother - International news in Hindi

जिंदा है जर्मन लड़की? मां बोली- गाजा पट्टी से आई खबर; हमास ने अर्धनग्न कर कराई थी परेड

जिस जर्मन महिला को हमास के लड़ाकों ने अर्धनग्न सड़क पर परेड कराई थी। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। महिला की मां का दावा है कि उसकी बेटी जिंदा है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 02:09 PM
share Share
Follow Us on
जिंदा है जर्मन लड़की? मां बोली- गाजा पट्टी से आई खबर; हमास ने अर्धनग्न कर कराई थी परेड

इजरायली धरती पर हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने जमकर क्रूरता दिखाई थी। महिलाओं से रेप किया, बच्चों तक की हत्या कर डाली और सैकड़ों का अपहरण कर ले गए। हमास की इस हैवानियत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें एक वीडियो एक जर्मन महिला का भी था, जिस पर उस महिला की मां ने दावा किया था कि उसकी बेटी की हत्या करके अर्धनग्न कर परेड कराई थी। अब महिला का दावा है कि उसकी बेटी जिंदा है और इस वक्त गाजा पट्टी के किसी अस्पताल में भर्ती है।

जर्मन समाचार आउटलेट डेर स्पीगल की रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय जर्मन महिला शनि लौक की मां, जिनके अर्धनग्न शरीर को हमास लड़ाकों ने चल रहे युद्ध के बीच परेड किया था, ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि उनकी बेटी जीवित है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर खुद रिकॉर्ड किए वीडियो संदेश में शनि की मां रिकार्डा लुक ने कहा कि गाजा पट्टी में एक पारिवारिक मित्र ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी हमास कब्जे वाले किसी अस्पताल में जीवित है।

उन्होंने जर्मन सरकार से शनि को सुरक्षित निकालने में मदद करने का आग्रह किया।

रिकार्डा को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अब हमारे पास जानकारी है कि शनि जीवित है लेकिन उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर है। हर मिनट महत्वपूर्ण है। हम जर्मन सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करते हैं।'' 

गाजा से रेस्क्य़ू हो
महिला ने जर्मन अधिकारियों से आग्रह किया, "किसी को अधिकार क्षेत्र के सवाल पर बहस नहीं करनी चाहिए। शनि को गाजा पट्टी से बाहर निकालने के लिए शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।" वह आगे कहती हैं, "यह वास्तव में जर्मनी के पूरे देश से मेरी हताश अपील है कि वे मेरे शनि को स्वस्थ्य घर वापस लाने में मेरी मदद करें।"

रिकार्डा की पारिवारिक मित्र डेर सीगल ने जानकारी दी है कि उसे खुद अस्पताल में शनि से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

गौरतलब है कि शनि लौक, एक टैटू कलाकार है, जो शनिवार को गाजा पट्टी के करीब ट्राइब ऑफ सुपरनोवा संगीत समारोह में मौजूद थे, जब हमास के लड़ाकों ने घुसपैठ की थी। उसे हमास के आतंकवादियों ने पकड़ लिया था और एक पिकअप ट्रक के पीछे सड़क पर अर्धनग्न परेड कराई थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

हाल ही में एक साक्षात्कार में, शनि के परिवार ने कहा कि उन्हें उसके बैंक से जानकारी मिली थी कि उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गाजा में किया गया था, जिससे संकेत मिलता है कि उसे लूट लिया गया होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।