10-20 नहीं, चीन की 80% आबादी हो चुकी है कोरोना संक्रमित, अगली लहर को लेकर एक्सपर्ट ने कही यह बात
लाखों चीनी देश भर में हॉलिडे रीयूनियन के लिए यात्रा कर रहे हैं। सरकार ने आवाजाही में हाल ही में ढील दी है। आशंका जताई जा रही है कि संक्रमण शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल सकता है।
चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आलम यह है कि अब यहां की 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है। एक प्रमुख वैज्ञानिक ने शनिवार को कहा कि अगले 2-3 महीनों में चीन में बड़े कोविड रिबाउंड की संभावना कम है, क्योंकि 80% लोग संक्रमित हो चुके हैं। चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जून्यौ ने कहा कि छुट्टियों के दौरान लोगों के बड़े पैमाने पर आंदोलन से महामारी फैल सकती है, जिससे कुछ क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ सकता है। हालांकि, हाल के दिनों में दूसरी लहर की संभावना नहीं है।
लाखों चीनी देश भर में हॉलिडे रीयूनियन के लिए यात्रा कर रहे हैं। सरकार ने आवाजाही में हाल ही में ढील दी है। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना का संक्रमण शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल सकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी ने कहा कि चीन ने फीवर क्लीनिक, इमरजेंसी रूम और गंभीर स्थिति में कोविड मरीजों की संख्या के चरम को पार कर लिया है। हालांकि, यह तो बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता है कि कोविड-19 की मार अब खत्म होने वाली है।
'5 हफ्ते में कोरोना से 60 हजार की हुई मौत'
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में चीन से अपील की था कि वह कोविड की मौजूदा लहर के बारे में निरंतर जानकारी साझा करता रहे। ऐसी शिकायतें थीं कि चीन में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में वहां की सरकार कुछ नहीं बता रही है। इसके बाद चीन सरकार ने दिसंबर की शुरुआत से संक्रमण से लगभग 60,000 लोगों की मौत की घोषणा की थी। दिसंबर में अस्पतालों में संक्रमण के बेतहाशा मामले बढ़ने के बावजूद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से पाबंदियों को अचानक हटाए लिया गया था, जिसके बाद पहली बार आधिकारिक मृतक संख्या बताई गई।
चीन पर आंकड़े छिपाने का आरोप
चीनी सरकार ने कहा कि कोविड-19 के चलते 5,503 लोगों की मौत श्वसन संबंधी कारणों से हुई। 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच महामारी के साथ ही कैंसर, हृदय रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 54,435 लोगों की मौत हुई। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि चीन की इस घोषणा से महामारी विज्ञान की स्थिति को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि केवल अस्पतालों में होने वाली मौतों को गिना गया। इसका अर्थ है कि घर पर संक्रमण से मौत के किसी मामले को शामिल नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।