Canada Big Decision on Ayodhya Ram Mandir 22 January Amid India Tension - International news in Hindi भारत से टेंशन के बीच कनाडा का फैसला, अयोध्या के राम मंदिर को लेकर किया बड़ा ऐलान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada Big Decision on Ayodhya Ram Mandir 22 January Amid India Tension - International news in Hindi

भारत से टेंशन के बीच कनाडा का फैसला, अयोध्या के राम मंदिर को लेकर किया बड़ा ऐलान

विहिप कनाडा के मनीष पुरी ने कहा कि हम मंदिरों के साथ काम कर रहे हैं, ताकि उनकी योजनाओं को समझ सकें और उन्हें इस खुशी के अवसर का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।

Admin अनिरुद्ध भट्टाचार्य, हिन्दुस्तान टाइम्स, टोरंटोSun, 21 Jan 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
भारत से टेंशन के बीच कनाडा का फैसला, अयोध्या के राम मंदिर को लेकर किया बड़ा ऐलान

Ayodhya Ram Mandir: दुनियाभर के हिंदू बेसब्री से सोमवार को उस समय का इंतजार कर रहे हैं, जब राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 500 साल से ज्यादा लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, जिसका उद्घाटन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को हो जाएगा। दुनियाभर के हिंदुओं में काफी उत्साह है। अमेरिका में कई जगह राम मंदिर को लेकर आयोजन किए जा रहे हैं, तो कनाडा में भी बड़ा फैसला लिया गया है। 

कनाडा के ओंटारियो में ओकविले और ब्रैम्पटन शहरों ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर दिवस घोषित किया है। यह फैसला उस समय लिया गया है, जब कनाडा से पिछले कई महीनों से भारत के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन द्वारा जारी उद्घोषणा में कहा गया है कि यह हिंदू समुदाय के लिए इस महत्वपूर्ण अवसर के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को सम्मान देने और पहचानने का एक अवसर के रूप में काम करेगा। 

हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन (एचसीएफ) ने ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में बिलबोर्ड भी लगाए हैं। लोग इन बिलबोर्ड्स के सामने सेल्फी ले रहे हैं और तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। वीजेएससी के अध्यक्ष विजय जैन का इस अवसर पर कहना है कि यह दुनिया भर के सभी धार्मिक लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और वे इसे एक और दिवाली के रूप में मना रहे हैं। वहीं, विश्व हिंदू परिषद कनाडा कई हफ्तों से देश भर के मंदिरों के साथ सहयोग कर रहा है। कनाडा में वीकेंड और सोमवार तक 115 से अधिक ऐसे आयोजनों की योजना बनाई गई है। विहिप कनाडा के मनीष पुरी ने कहा, "हम देशभर के मंदिरों के साथ काम कर रहे हैं, ताकि उनकी योजनाओं को समझ सकें और उन्हें इस खुशी के अवसर का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।"

राम मंदिर उद्घाटन से पहले टेस्ला लाइट शो का आयोजन
वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से कुछ समय पहले पहले यहां उत्साह से सराबोर भक्तों ने भगवान राम को समर्पित एक विस्मयकारी और अभिनव 'टेस्ला कार लाइट शो' का आयोजन किया। खुद को ''ग्रेटर ह्यूस्टन में रामजी की गिलहरियां'' कहने वाले 100 से अधिक टेस्ला कार मालिक शुक्रवार शाम को 'लाइट शो' के लिए श्री गुरुवायुरप्पन कृष्ण मंदिर में एकत्र हुए। इस 'लाइट शो' ने आसपास के सैकड़ों राम भक्तों और राहगीरों का ध्यान आकृष्ट किया। कारों के पीछे एक विशालकाय रामरथ था, जिस पर मंदिर का आदमकद तैल-चित्र बनाया गया था और "जय श्री राम" का तीव्र संगीत उस स्थान को एक दिव्य रूप और मंदिर जैसा अनुभव प्रदान कर रहा था। टेस्ला कार चालकों ने एक प्रमुख सुविधा का उपयोग किया, जिसके तहत कार की हेडलाइट को एक ही समय में बंद और चालू करने के लिए प्रोग्रामिंग किया जा सकता है। 

(एजेंसी भाषा के इनपुट सहित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।