Hindi Newsविदेश न्यूज़biggest sex festival in south korea cancelled before 24 hours of start know reason - International news in Hindi

यह एशियाई देश करवाने वाला था सबसे बड़ा सेक्स फेस्टिवल, शुरू होने से 24 घंटे पहले ही रद्द; बवाल की क्या रही वजह

दक्षिण कोरिया पहला और सबसे बड़ा सेक्स फेस्टिवल आयोजित करने वाला था। जिसमें जापानी पोर्न स्टार्स को बुलाना, एडल्ट खेल प्रतियोगिताएं और सेक्स टॉय का प्रदर्शन समेत कई कार्यक्रम शामिल थे।

Gaurav Kala एजेंसी, सियोलThu, 25 April 2024 10:17 AM
share Share

एशियाई देश दक्षिण कोरिया अपने यहां पहला और सबसे बड़ा सेक्स फेस्टिवल आयोजित करने वाला था। जिसमें जापानी पोर्न स्टार्स को बुलाना, एडल्ट खेल प्रतियोगिताएं और सेक्स टॉय का प्रदर्शन समेत कई कार्यक्रम शामिल थे। लेकिन, बवाल के बाद कार्यक्रम शुरू होने से महज 24 घंटे पहले ही इसे रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम रद्द करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ज्यादातर पुरुषों के टिकट खरीदने से जुड़ी है। 

सार्वजनिक तौर पर एडल्ट गतिविधियों के लिए रूढिवादी सोच रखने वाले दक्षिण कोरिया को इस बार सेक्स फेस्टिवल से बहुत उम्मीदें थीं। आयोजनकर्ताओं को उम्मीद थी कि इस सेक्स फेस्ट में विशेष रूप से आमंत्रित जापानी पोर्न स्टार्स को देखने के लिए हजारों लोग उमड़ेंगे। मेले के दौरान एक फैशन शो, सेक्स टॉय प्रदर्शनी और एडल्ट खेल प्रतियोगिताएं भी शामिल थीं। हालांकि, उत्सव होने से ठीक 24 घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया।

दक्षिण कोरिया में सेक्स और वयस्क मनोरंजन के प्रति रूढ़िवादी रवैया है। इस तरहे के प्रदर्शन और कार्यक्रम सार्वजनिक तौर पर प्रतिबंधित है और एक निश्चित सीमा से ऊपर पोर्न-आधारित सामग्री की बिक्री भी अवैध है। आयोजनकर्ताओं में एक ली हाई-ताए का कहना है कि ''लगभग हर देश में एक सेक्स फेस्टिवल होता है, लेकिन दक्षिण कोरिया में इस तरह की कोई संस्कृति नहीं है। मैं इस संबंध में पहला कदम उठाना चाहता था।'

गौरतलब है कि ली हाई-ताए की कंपनी प्लेजोकर कानूनी दायरे में रहकर पॉर्न बनाती है और कंपनी ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में ऐसे कई आयोजन शुरू किए हैं।

सेक्स फेस्टिवल को लेकर भारी बवाल
सेक्स फेस्टिवल आयोजित होने से एक महीने पहले ही देशभर में बवाल शुरू हो गया था। एक महिला अधिकार संगठन ने सुवोन शहर में, जहाँ फेस्टिवल आयोजित होना था, एक विरोध प्रदर्शन किया और ली ही ताए और उनकी कंपनी पर महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया। संगठन का मानाना है कि यह उत्सव पुरुषों और महिलाओं के लिए नहीं है और अधिकांश टिकट खरीदार पुरुष हैं।

शहर के मेयर ने भी एक प्राइमरी स्कूल के पास आयोजित होने वाले उत्सव की आलोचना की और अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित होने पर कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी। यह धमकी कारगर साबित हुई और कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें