Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Biden told the reason for withdrawing from the election gave full support to Kamala Harris said a big thing on Gaza - International news in Hindi

बाइडेन ने चुनाव से पीछे हटने की बताई वजह, कमला हैरिस को दिया फुल सपोर्ट; गाजा पर कह दी बड़ी बात

US election: बाइडेन ने कहा कि मैंने जो भी फैसला लिया है वह पार्टी और देश के हित में है और यह करना जरूरी भी था। अब मेरे सभी समर्थक कमला का इस चुनाव में सपोर्ट करें। गाजा की जंग रुकवा दूंगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनTue, 23 July 2024 01:23 AM
share Share

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से हट चुके जो बाइडेन ने पहली बार जनता के सामने अपनी बात रखी। मंगलवार को बाइडेन ने अपने समर्थकों से कहा कि वे सभी अब उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पीछे रैली करें और उन्हें अपना संपूर्ण समर्थन दें। चुनाव के दौरान चलाए जा रहे अपने प्रचार अभियान के सदस्यों से बात करते हुए बाइडेन ने फोन पर कहा कि चुनाव से पीछे हटना जरूरी हो गया था।

कमला हैरिस ही अब भविष्य

बाइडेन ने कहा कि मुझे पता है कि आपको कल की यह खबर सुनकर झटका लगा होगा लेकिन यह सही था और जरूरी भी। मैं अब आप सभी का समर्थन उपराष्ट्रपति कमला के लिए मांगता हूं, इस चुनाव में उनका समर्थन कीजिए। इस समय वह सबसे बेहतर हैं। मैं उनके प्रचार के लिए जल्द ही मैदान में उतरूंगा और जो मैं उनके लिए कर सकता हूं वह सब करूंगा। बाइडेन ने अपने चुनाव न लड़ने के फैसले को सार्वजनिक करने के बाद ही कमला हैरिस को अपना समर्थन दे दिया था।

इजरायल- हमास युद्ध रुकवाकर ही जाऊंगा

बाइडेन अभी अगले राष्ट्रपति के चुनाव तक अमेरिका की सत्ता को संभालेंगे, ऐसे में बाइडेन ने कहा कि उनके पास सत्ता में जितना भी समय है उसमें वह लगातार युद्ध को रुकवाने का प्रयास करेंगे। बाइडेन ने कहा कि मैं इजरायल और हमास का संघर्ष रुकवाने के लिए इजरायल के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हूं। अपना कार्यकाल खत्म होने के पहले मैं यह जंग रुकवा दूंगा। यहीं सही समय है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को यह घोषणा कर दी थी कि वह अब इस चुनाव को नहीं लड़ेंगे। उनकी बढ़ती उम्र की वजह से लगातार उनकी कार्यक्षमता पर उनकी ही पार्टी के लोग सवाल खड़े कर रहे थे, जिसके बाद उनका इस चु्नाव से पीछे हटना लाजिमी सा लगने लगा था। रविवार को उन्होंने इस फैसले पर मुहर भी लगा दी।  इसके साथ ही साथ उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नए उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के नाम का समर्थन भी कर दिया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें