हमास-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका ने सीरिया पर कर दिया एयर स्ट्राइक, कई आतंकी ठिकानें ध्वस्त
ऑस्टिन ने कहा, "आज राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और उससे जुड़े समूहों के ठिकानो पर हमले किए हैं।"
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अब अमेरिका ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक कर दिया है। अमेरिकी सैन्य विमानों ने पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों पर हमले किए हैं। इन समूहों ने हाल ही में इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर एक दर्जन से अधिक रॉकेट और ड्रोन हमले किए थे। पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन हमलों में 20 से अधिक अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। सीरिया पर यह एयर स्ट्राइक उन्हीं हमलों का जवाब है।
रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, "आज राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और उससे जुड़े समूहों के ठिकानो पर हमले किए हैं।" उन्होंने कहा, "17 अक्टूबर से शुरू हुए ईरानी समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ चल रहे हमलों का यह जवाब है।"
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति के लिए अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने आज की कार्रवाई से यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। अपने सैनिकों और अपने हितों की रक्षा करेगा।"
इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हाल में हुए हमलों में लगभग 24 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी थी। प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा था, ''अमेरिका और गठबंधन बलों के खिलाफ लॉन्च किए गए कई एकतरफा हमले वाले ड्रोन सीरिया के अल-तनफ गैरीसन में नष्ट हो गए।'' 20 कर्मियों को मामूली चोटें आईं।
उन्होंने कहा कि इराक में अल-असद हवाईअड्डे पर अमेरिकी और गठबंधन बलों के खिलाफ दो अलग-अलग हमलों में अन्य चार अमेरिकी सैनिकों को भी मामूली चोटें आईं। प्रवक्ता ने कहा, हवाईअड्डे पर कई हमलावर ड्रोनों को मार गिराया गया, लेकिन एक ड्रोन ने अंदर छोटे विमानों के साथ एक हैंगर को नष्ट कर दिया।
पेंटागन के अनुसार, इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक और सीरिया में 900 अन्य सैनिक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।