Hindi Newsविदेश न्यूज़South Korea are trying to determine deadly plane crash that took lives of 179 people

179 की जान लेने वाला विमान हादसा कैसे हुआ? दक्षिण कोरिया ने पता लगाने को उठाया बड़ा कदम

  • किफायती हवाई सफर की सुविधा देने वाली दक्षिण कोरियाई विमानन कंपनी ‘जेजू एयर’ की ओर से संचालित बोइंग 737-800 विमान का जमीन पर उतरने का पहला प्रयास विफल रहा था। हालांकि, इसका कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है।

Niteesh Kumar भाषाMon, 30 Dec 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण कोरिया में अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि रविवार को हुए भीषण विमान हादसे का कारण क्या था, जिसमें 179 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने कहा कि वे देश की विमानन कंपनियों की ओर से संचालित सभी बोइंग 737-800 विमानों की सुरक्षा जांच करेंगे। रविवार का हादसा बीते कई दशकों में हुए विमान हादसों में सबसे भीषण था। इसने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है और लोग गहरे सदमे में हैं। कई लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि दक्षिण कोरिया की सरकार कैसे प्रभावी तरीके से रविवार की घटना के बाद की स्थिति से निपटेगी, क्योंकि देश राष्ट्रपति यून सुक येओल और प्रधानमंत्री हान डक-सू के खिलाफ हाल में महाभियोग चलाने के प्रस्ताव की वजह से नेतृत्व के संकट से जूझ रहा है।

ये भी पढ़ें:क्या हुआ, मैं यहां क्यों हूं? विमान हादसे में बचा शख्स अस्पताल में पूछ रहा सवाल
ये भी पढ़ें:दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों की मौत, भारत ने भी जताया दुख

इस महीने की शुरुआत में अल्पकालिक ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने के कारण पैदा हुए राजनीतिक विवाद के बाद राष्ट्रपति यून और प्रधानमंत्री हान महाभियोग का सामना कर रहे हैं। नए कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सोमवार को विमान दुर्घटना पर कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता की और परिवहन मंत्रालय एवं पुलिस को दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंत्रालय को देश की समग्र विमान संचालन प्रणालियों की आपातकालीन समीक्षा व्यवस्था लागू करने का भी आदेश दिया। चोई उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘एक जिम्मेदार प्रतिक्रिया के तहत समग्र रूप से विमानन सुरक्षा प्रणालियों का नवीनीकरण करना होगा, ताकि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके और एक सुरक्षित दक्षिण कोरिया गणराज्य का निर्माण किया जा सके।’

विमान का जमीन पर उतरने का पहला प्रयास विफल

किफायती हवाई सफर की सुविधा देने वाली दक्षिण कोरियाई विमानन कंपनी ‘जेजू एयर’ की ओर से संचालित बोइंग 737-800 विमान का जमीन पर उतरने का पहला प्रयास विफल रहा था। हालांकि, इसका कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। दूसरे प्रयास में विमान को नियंत्रण केंद्र से चेतावनी का संकेत मिला था, जिसके बाद पायलट ने मदद का संकेत भेजा था। इसके बाद विमान मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की दीवार से टकरा गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। इस घटना में विमान में सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई। हादसे में बचे 2 लोग चालक दल के सदस्य हैं और उन्हें विमान के पिछले हिस्से से निकाला गया। दुर्घटना के बाद यह विमान का एकमात्र हिस्सा था, जिसे पहचाना जा सकता था।

'बोइंग 737-800 एक विश्वसनीय विमान'

‘डेल्टा एयर लाइन्स’ के पूर्व मुख्य पायलट और अब सलाहकार एलन प्राइस ने कहा कि बोइंग 737-800 एक विश्वसनीय विमान है, जो बोइंग 737 मैक्स जेटलाइनर से अलग श्रेणी का विमान है। बोइंग 737 मैक्स जेटलाइनर 2018 और 2019 में घातक दुर्घटनाओं में शामिल था। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय देश की विमानन कंपनियों की ओर से संचालित सभी 101 बोइंग 737-800 जेटलाइनर का सुरक्षा निरीक्षण करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, जेजू एयर में सुरक्षा मानकों की व्यापक समीक्षा भी की जाएगी। मंत्रालय के सीनियर अधिकारी जू जोंग-वान ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और बोइंग के प्रतिनिधियों के सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंचने की संभावना है।

'क्या दीवार को हल्की सामग्री से बनाएं'

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे यह भी जांच करेंगे कि क्या मुआन हवाई अड्डा पर विमानों के उतरने के दौरान सुरक्षित मार्गदर्शन के लिए बनाई गई दीवार को कंक्रीट के बजाय किसी हल्की सामग्री से बनाया जाना चाहिए, जो टक्कर के बाद आसानी से टूट जाए, क्योंकि हादसा इसी तरह की दीवार से टक्कर के बाद हुआ था। जू ने कहा कि मंत्रालय ने पाया है कि इसी तरह की कंक्रीट की संरचनाएं अन्य घरेलू हवाई अड्डों पर भी हैं, जिनमें जेजू द्वीप और दक्षिणी शहर येओसु और पोहांग के साथ-साथ अमेरिका, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका के हवाई अड्डे शामिल हैं। परिवहन मंत्रालय के विमानन नीति निदेशक जू जोंग-वान ने कहा कि अधिकारियों ने अब तक 141 शवों की पहचान कर ली है और अन्य 38 का डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें