रूस से दो-दो हाथ करने को तैयार एक और पिद्दी सा पड़ोसी देश, तैनात किए मिसाइल-फाइटर जेट
पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान में कहा है कि पश्चिमी यूक्रेन के कई ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों के दौरान कई रूसी सैन्य विमान हमारे हवाई क्षेत्र में मंडरा रहे हैं।
रूस और उसके पड़ोसी देश पोलैंड के बीच फिर से तनाव गहरा गया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पोलैंड ने उत्तरी सीमा पर फाइटर जेट और मिसाइलों को तैनात कर दिया है ताकि किसी भी रूसी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने यूक्रेन पर रूस के बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों को देखते हुए और आसन्न खतरों के जवाब में अपने लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है। पोलैंड की सेना इस बात से चिंतित है कि रूसी मिसाइलें उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर रही हैं। लिहाजा, पोलैंड ने अपनी सैन्य सतर्कता बढ़ा दी है और लड़ाकू जेट तैनात कर दिए हैं।
दरअसल, यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों ने कभी-कभी पोलैंड और रोमानिया जैसे छोटे और नाटो सदस्य देशों के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। इससे पोलैंड खतरा महसूस कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस ने पश्चिमी इलाकों में मिसाइल हमले तेज कर दिये हैं और इस बात की भी आशंका जताई गई है कि रूसी मिसाइल यूक्रेन को निशाना बनाने के साथ ही पोलैंड में भी हवाई हमले कर सकते हैं।
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूसी आक्रमण में Tu-95MS बमवर्षकों से लॉन्च की गई Kh-101 मिसाइलें शामिल हैं। इसके अलावा रूसी सेना Kalibr मिसाइलें दाग रही हैं, जो काले सागर से खेरसॉन ओब्लास्ट के माध्यम से यूक्रेन में प्रवेश कर रही हैं। यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मिसाइल हमलों के अलावा, रूस ने विभिन्न स्थानों पर किंजल मिसाइलें, बैलिस्टिक हथियार और 74 ड्रोन तैनात कर रखे हैं। इससे पोलैंड की परेशानी बढ़ गई है।
पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान में कहा है कि पश्चिमी यूक्रेन के कई ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों के दौरान कई रूसी सैन्य विमान हमारे हवाई क्षेत्र में मंडरा रहे हैं। इस हालात ने पोलैंड की चिंता बढ़ा दी है और युद्ध के लिए तैयारी करने पर पोलैंड मजबूर हुआ है। एक दिन पहले ही पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने रूस पर दुनिया भर में गड़बड़ी करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसमें एयरलाइन के खिलाफ "हवाई आतंक की गतिविधियां" भी शामिल हैं।
टस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वारसॉ में संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की। टस्क ने कहा, “मैं विस्तार में नहीं जाऊंगा, मैं केवल इस आशंका की पुष्टि कर सकता हूं कि रूस न केवल पोलैंड के खिलाफ, बल्कि दुनिया भर की एयरलाइन के खिलाफ हवाई आतंक की कार्रवाई की साजिश रच रहा है।" रूस ने पश्चिमी देशों के उन पूर्व दावों को खारिज कर दिया है कि रूस ने यूरोप में गड़बड़ी और हमलों को प्रायोजित किया था।
इस बीच, पोलिश ऑपरेशनल कमांड ने अपने सभी युद्ध संसाधनों को एकजुट करते हुए ना सिर्फ उन्हें अलर्ट मोड में रखा है बल्कि फाइटर जेट को तैनात कर दिया है। इसके अलावा सतह से हवा में मार करने वाली एंटी मिसाइल सिस्टम को भी तैयार रहने को कहा है। दुश्मन देश के हमले को रोकने के लिए रडार प्रणाली को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जोखिम वाले सीमा क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए ऐसे एहतियाती उपाय लागू किए गए हैं। बयान में कहा गया है, "सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल कमांड मौजूदा स्थिति पर नजर रख रही है और इसके अधीनस्थ बल और संसाधन तत्काल प्रतिक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।