Hindi Newsविदेश न्यूज़Russian military is preparing major attack on Ukrainian targets in Kursk region

उत्तर कोरिया से मिलकर बड़ी तैयारी में रूस, यूक्रेनी सेना पर धावा बोल सकते हैं 50 हजार सैनिक

  • यूक्रेनी कमांडर ने बताया कि उत्तर कोरियाई सैनिक कुर्स्क में सीधे युद्ध अभियान में भाग ले रहे हैं। वे रूस के पड़ोसी बेलगोरोड और रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में भी रक्षात्मक अभियानों का हिस्सा हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 10:53 AM
share Share

रूसी सेना आने वाले दिनों में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी ठिकानों पर बड़े हमले की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए उसने उत्तर कोरियाई सैनिकों को मिलाकर हजारों की सैन्य टुकड़ी इकट्ठा की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा था कि करीब 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिक उस इलाके में हैं, जहां रूसी क्षेत्र में यूक्रेन की तीन महीने की सैन्य घुसपैठ रुकी हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि लगभग 50 हजार रूसी और उत्तर कोरियाई सैनिक हमले में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

यूक्रेनी कमांडर ने सीएनएन को बताया कि उत्तर कोरियाई सैनिक कुर्स्क में सीधे युद्ध अभियान में भाग ले रहे हैं। वे रूस के पड़ोसी बेलगोरोड और रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में भी रक्षात्मक अभियानों का हिस्सा हैं। अब कुर्स्क में सीधे तौर पर वार ऑपरेशन की तैयारी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सहयोगी देशों से रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों के युद्ध के मैदान में पहुंचने से पहले आवश्यक कदम उठाने की अपील कर चुके हैं। जेलेंस्की ने उन शिविरों पर यूक्रेनी हमले की संभावना जताई, जहां उत्तर कोरियाई सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और कहा कि कीव को उनके स्थान का पता है।

8 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास

वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूस के काफी अंदर लक्ष्यों पर हमला करने के लिए पश्चिमी देशों में निर्मित लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर सकता, जब तक कि उसे अपने सहयोगियों की इजाजत नहीं मिल जाती। जेलेंस्की ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर पोस्ट में कहा, ‘अमेरिका देख रहा है, ब्रिटेन देख रहा है, जर्मनी देख रहा है। हर कोई बस इस बात का इंतजार कर रहा है कि उत्तर कोरियाई सेना यूक्रेन के लोगों पर भी हमला करना शुरू कर दे।’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा था कि लगभग 8,000 उत्तर कोरियाई सैनिक अब यूक्रेन की सीमा के पास रूस के कुर्स्क क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई में क्रेमलिन की मदद करने की तैयारी कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें