Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russian helicopter with 22 passengers on board gone missing eastern peninsula

रूस में MI-8 हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद लापता, 3 क्रू मेंबर्स और 19 यात्री थे सवार

  • एमआई-8 दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे 1960 के दशक में डिजाइन किया गया था। इसका इस्तेमाल रूस में व्यापक रूप से किया जाता है, जहां अकसर दुर्घटनाएं होती रही हैं।

Niteesh Kumar भाषाSat, 31 Aug 2024 09:49 AM
share Share

रूस के पूर्वी इलाके में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया जिसमें 22 यात्री सवार थे। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इसकी तलाश में बचावकर्मी जुटे हुए हैं। रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'MI-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र में वाचकाझेत्स ज्वालामुखी के निकट से उड़ान भरी थी, लेकिन वह निर्धारित समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा।'

एजेंसी के अनुसार, माना जाता है कि इस हेलीकॉप्टर में 19 यात्री और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे। एमआई-8 दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे 1960 के दशक में डिजाइन किया गया था। इसका इस्तेमाल रूस में व्यापक रूप से किया जाता है, जहां अकसर दुर्घटनाएं होती रही हैं। इसके अलावा पड़ोसी देशों और कई अन्य देशों में भी MI-8 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होता रहा है।

अमेरिकी विशेषज्ञ भी शामिल हो गए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में हुए इस हादसे की यूक्रेन की ओर से जांच की जा रही है। यूक्रेन की वायुसेना के कमांडर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने कहा, 'यह विश्लेषण किया जा रहा है कि सोमवार को लड़ाकू विमान क्यों दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब रूस ने यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया था। हमें ध्यान से समझना चाहिए कि क्या हुआ, परिस्थितियां क्या थीं और इसकी जिम्मेदारी किसकी है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें