Hindi Newsविदेश न्यूज़russia buy alcohol from Europe this year All time low in 20 years

य़ूक्रेन से युद्ध में उलझे रूस ने इस साल खरीदी बहुत कम शराब, 20 वर्षों में पहली बार; क्या वजह

  • यूक्रेन से युद्ध में उलझे रूस ने इस साल सबसे कम शराब का आयात किया है। यह आंकड़ा पिछले 20 वर्षों में सबसे कम है। इसके पीछे की वजह यह सामने आ रही है कि रूस ने अमित्र देशों पर आयात शुल्क काफी बढ़ा दिया है।

Gaurav Kala मॉस्को, वार्ताWed, 30 Oct 2024 07:29 PM
share Share

यूक्रेन और रूस दो साल से अधिक समय से युद्ध में उलझे हुए हैं। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। रूसी सेना यू्क्रेनी शहरों को तबाह कर रही है तो यूक्रेनी लड़ाके भी रूस के भीतर घुसपैठ कर रूस को चौंका रहे हैं। दोनों देशों के बीच बराबरी की टक्कर चल रही है। इस बीच रूस को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि इस साल रूस ने सबसे कम शराब का आयात किया, यह आंकड़ा 20 वर्षों में सबसे कम है।

रूस ने इस साल की शुरुआत से अब तक यूरोपीय संघ से 126000 टन शराब का आयात किया है, जो पिछले 20 वर्षों में शराब आयात का सबसे निचला स्तर है। स्पूतनिक ने यूरोपीय सांख्यिकी कार्यालय (यूरोस्टैट) के आंकड़ों के आधार पर बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत कम आयात

आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले आठ महीनों में यूरोपीय संघ ने रूस को 125,700 टन शराब का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत कम है। यह आयात वर्ष 2004 के बाद से सबसे कम है, जब रूसी कंपनियों ने 87000 टन शराब का आयात किया था। जनवरी-अगस्त में रूसी बाजार में शीर्ष पांच प्रमुख शराब आपूर्तिकर्ता में इटली (49,000 टन), लिथुआनिया (18,000 टन), लाटविया (14,000 टन), पोलैंड (13,000 टन) और पुर्तगाल (10,500 टन) थे।

वजह क्या है

पिछले साल रूसी सरकार ने "अमित्र देशों" से शराब पर आयात शुल्क 12.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा अगस्त की शुरुआत में, सरकार ने शुल्क को और बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें