Russia big air strike in ukraine during palm sunday Volodymyr Zelenskyy says only devil can do this यूक्रेन में जश्न के बीच रूस ने बिछा दी लाशें, जेलेंस्की ने कहा- केवल हैवान ही ऐसा कर सकते हैं, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia big air strike in ukraine during palm sunday Volodymyr Zelenskyy says only devil can do this

यूक्रेन में जश्न के बीच रूस ने बिछा दी लाशें, जेलेंस्की ने कहा- केवल हैवान ही ऐसा कर सकते हैं

  • यूक्रेनी शहर में पाम संडे मनाया जा रहा था, इस बीच रूस ने बड़ा हवाई हमला करके लाशें बिछा दीं। यूक्रेन ने इस हमले की निंदा की और कहा कि केवल हैवान ही ऐसा कर सकता है।

Gaurav Kala एएफपी, कीवSun, 13 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन में जश्न के बीच रूस ने बिछा दी लाशें, जेलेंस्की ने कहा- केवल हैवान ही ऐसा कर सकते हैं

यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर सुमी में लोग पाम संडे पर चर्च पर इकट्ठा हुए थे और जश्न मनाया जा रहा था। इस बीच रूस ने हवाई बमबारी से लाशें बिछा दी। रूसी हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को भयावह मिसाइल हमले को लेकर गुस्से से भरा बयान देते हुए कहा, "यह पाम संडे का दिन था... जब लोग चर्च जाते हैं और ऐसे दिन आम नागरिकों पर मिसाइल दागना—केवल हैवान ही ऐसा कर सकते हैं।"

रविवार को रूसी सेना ने सुमी शहर के मध्य क्षेत्र को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों नागरिकों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब वहां बड़ी संख्या में लोग चर्च और अन्य धार्मिक स्थलों पर उपस्थित थे।

हमले के बाद हर ओर खून, चीख और तबाही

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिसाइल हमले के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई। इमारतें ध्वस्त हो गईं, सड़कें खून से लाल हो गईं और लोग मदद के लिए चीखते रहे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कम से कम 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या 50 से अधिक है।

ये भी पढ़ें:कीव में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल से हमला, यूक्रेन का रूस पर आरोप
ये भी पढ़ें:पुतिन के लिए लड़ें चीनी सैनिक? जेलेंस्की के दावों पर चीन और रूस ने मिलाए सुर

सुमी के एक राहतकर्मी ने मीडिया को बताया, "हमने बच्चों को मलबे से निकाला, कुछ जीवित थे, कुछ नहीं। यह एक नरसंहार से कम नहीं था।"

ज़ेलेंस्की बोले- कब तक चुप रहेंगे दुनिया के देश?

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक बार फिर मजबूत और तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से अमेरिका और यूरोपीय देशों से कहा कि "हमें एयर डिफेंस सिस्टम की सख्त जरूरत है।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि "यूक्रेनी वायुसेना ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन जो मिसाइलें बच गईं, उन्होंने बड़ी तबाही मचाई।"

युद्ध अपराध की ओर इशारा

यूक्रेन सरकार का दावा है कि यह हमला साफ तौर पर एक ‘युद्ध अपराध’ है। एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा, "जब कोई देश जानबूझकर धार्मिक अवसर पर आम नागरिकों को निशाना बनाए, तो वह सिर्फ सैन्य रणनीति नहीं रह जाती—वह अमानवीयता और क्रूरता की मिसाल बन जाती है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।