Hindi Newsविदेश न्यूज़right to defend ourselves what did Iran say after the Israeli attack two soldiers died

अपना बचाव करने का अधिकार है; इजरायली हमले के बाद क्या बोला ईरान, दौ सैनिकों की मौत

  • स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरानी सेना ने बाद में मरने वाले सैनिकों की पहचान उजागर की और तस्वीरें जारी कीं। उनकी पहचान हमजेह जहांदीदेह और मोहम्मद मेहदी शाहरोखिफार के रूप में की गई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, तेहरानSat, 26 Oct 2024 10:59 PM
share Share

इजरायल ने शनिवार तड़के सुबह ईरान पर पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें उसके दो सैनिकों की मौत हो गई। इजरायल ने ईरान के इस महीने की शुरुआत में किए गए मिसाइल अटैक का बदला लिया, जिसे हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद किया गया था। ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें दागी थीं। ईरानी सेना ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल द्वारा किए गए हमलों में उसके दो सैनिक मारे गए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके सैन्य स्थलों को निशाना बनाए जाने के बाद उसे विदेशी आक्रमण के खिलाफ बचाव करने का अधिकार है। बयान में कहा गया, ''कल रात, हमारे दो लड़ाकों ने अपराधी जायोनी शासन द्वारा दागी गईं मिसाइलों का सामना करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।''

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरानी सेना ने बाद में मरने वाले सैनिकों की पहचान उजागर की और तस्वीरें जारी कीं। उनकी पहचान हमजेह जहांदीदेह और मोहम्मद मेहदी शाहरोखिफार के रूप में की गई। इजरायल ने शनिवार की सुबह ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमला किया, लेकिन इस महीने ईरान के हमले के लिए उसका जवाबी हमला देश के सबसे संवेदनशील तेल और परमाणु ठिकानों पर लक्षित नहीं था, क्योंकि सहयोगियों और पड़ोसियों ने संयम बरतने के लिए तत्काल आह्वान किया था।

'इजरायल के हमले का किया मुकाबला'

ईरान ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने हमले का सफलतापूर्वक मुकाबला किया है, लेकिन कुछ स्थानों पर सीमित क्षति हुई है। 7 अक्टूबर, 2023 को ईरान समर्थित हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से ईरान और इजरायल के बीच तनाव तेजी से बढ़ा है। एक अक्टूबर से तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है, जब ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अमेरिका और कई मध्य पूर्वी देशों द्वारा संयम बरतने का आग्रह किए जाने के बाद, सभी की निगाहें ईरान पर टिकी हैं कि वह शनिवार के हमलों पर क्या प्रतिक्रिया देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें