टेबल पर कुरान, बम बनाने का सामान; अमेरिकी हमलावर जब्बार के घर क्या-क्या मिला
- अमेरिका के न्यू ऑर्लियांस में हमला करने वाले शम्सुद्दीन जब्बार के घर से संदिग्ध चीजें मिली हैं। आतंकी संगठन आईएसआईएस सें संबंध रखने वाले जब्बार के घर की अमेरिकी पुलिस ने तलाशी ली है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
अमेरिका के न्यू ऑर्लियांस में हमला करने वाले शम्सुद्दीन जब्बार के घर से संदिग्ध चीजें मिली हैं। आतंकी संगठन आईएसआईएस सें संबंध रखने वाले जब्बार के घर की अमेरिकी पुलिस ने तलाशी ली है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि उत्तरी ह्यूस्टन स्थित जब्बार के घर में बम बनाने के सामान हैं। इसके अलावा टेबल पर कुरान रखा हुआ है। इसका जो पेज खुला है, उस पर ऐसी बातें लिखी हैं जो हिंसा का महिमामंडन करती हैं। गौरतलब है कि नए साल के दिन जब्बार ने किराए की एक फोर्ड एफ-150 को लोगों के ऊपर चढ़ा दिया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी।
जब्बार के घर के अंदर का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि जब्बार के बेडरूम में विस्फोटक बनाने के सामान रखे हैं। पास में ही कुरान रखी है। इसकी आयत 9:111 खुली है, जिस पर लिखा है, ‘वे अल्लाह की राह में लड़ते हैं, मारते हैं और मर जाते हैं...’ इस आयत को अक्सर अतिवादियों द्वारा अपनी हिंसा के पक्ष में ढाल बनाया जाता है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इसी बात से प्रेरित होकर जब्बार हिंसा के रास्ते पर चला होगा। हमले से कुछ मिनट पहले फेसबुक पर पोस्ट किए गए अपने वीडियोज में भी जब्बार ने इसी आइडियोलॉजी की बात की है। वह आईएसआईएस से प्रभावित होने की बात कहता है और अपने परिवार को भी धमकी देता है।
जब्बार के घर में छापेमारी के दौरान एफबीआई को तमाम संदिग्ध चीजें मिली हैं। इन सबको देखने से लगता है कि वह पूरी तरह से आतंकवाद के रास्ते पर था। इसके अलावा भी उसके घर में जो सामान मिले हैं, वह दिखाते हैं कि उसका निजी जीवन भी बिखरा हुआ था। पिछले बेडरूम में बच्चों के खिलौने रखे हुए हैं। गौरतलब है कि उसकी 15 और 20 साल की दो बेटियां हैं। हमले से कुछ घंटे पहले जब्बार ने अपने पड़ोसियों से बात की थी। इसमें उसने कहा था कि वह न्यू ऑर्लियांस अपनी नई आइटी की नौकरी के लिए जा रहा है।
जब्बार कभी अमेरिकी सेना में स्टाफ सार्जेंट था। उसने सेना की नौकरी करते हुए 10 साल बिताए थे। हालांकि बाद में उसके लिए जिंदगी कठिन होती चली गई। दो बार तलाक होने से जब्बार के आर्थिक हालात काफी मुश्किल हो गए थे। रियल एस्टेट का भी उसका करियर नाकाम रहा था और आईटी स्पेशलिस्ट के तौर पर भी उसे काफी संघर्ष करना पड़ा था। आईएसआईएस से जब्बार के संबंधों और इस तरह की घटना में शामिल होने को लेकर उसका भाई भी हैरान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।