सिनवार के खात्मे से गाजा में... इजरायल की पैरवीं पर अमेरिका को दो मुस्लिम राष्ट्रों ने ही धमकाया
- अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायल की तरफ से एक बार फिर कतर और मिस्र के अधिकारियों से मुलाकात की और युद्धविराम के लिए हमास को मनाने की मांग दोहराई, लेकिन इन दोनों राष्ट्रों ने उलटा अमेरिका को ही धमका दिया।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक साल से अधिक का समय हो गया है। इतने लंबे वक्त बाद भी इजरायल के हमास के खिलाफ मंसूबे पूरे नहीं हो पाए हैं। न तो हमास का पूर्ण खात्मा हो पाया और न ही पिछले साल 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए उसके लोगों की घरवापसी हो पाई। गाजा में भीषण नरसंहार के बाद दुनियाभर के तमाम देश युद्धविराम का आह्वान कर रहे हैं। इजरायल को हथियार सप्लाई कर रहा अमेरिका भी अब गाजा में युद्धविराम चाहता है। अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है कि गाजा में आम लोगों की जान बच जाए। इस कोशिश में अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायल की तरफ से एक बार फिर कतर और मिस्र के अधिकारियों से मुलाकात की और हमास को मनाने की मांग दोहराई, लेकिन इन दोनों राष्ट्रों ने उलटा अमेरिका को ही धमका दिया।
याह्या सिनवार के खात्मे के बाद से मुस्लिम राष्ट्र कतर और मिस्र अमेरिका और इजरायल पर भड़के हुए हैं। रिपोर्ट है कि इन दोनों राष्ट्रों ने अमेरिका को धमकी भरे लहजे में कहा है कि सिनवार की मौत के बाद गाजा में युद्धविराम अब नामुमकिन ही समझो।
टाइम्स ऑफ इजरायल ने दो अमेरिकी अधिकारियों और एक अरब राजनयिक के हवाले से कहा कि कतर और मिस्र ने पिछले सप्ताह अमेरिका को चेतावनी दी कि इजरायल द्वारा हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या से इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते के प्रयास लगभग नामुमकिन से हो गए हैं। जो बाइडेन प्रशासन ने आईडीएफ द्वारा 16 अक्टूबर को सिनवार की हत्या को बंधक वार्ता में सफलता के अवसर के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया था। साथ ही तर्क दिया था कि हमास नेता सिनवार समझौते में मुख्य बाधा था। हालांकि सिनवार की मौत के बाद से युद्धविराम को लेकर हमास ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
अमेरिका पर भड़के कतर और मिस्र
अमेरिकी की सिनवार को लेकर दलील पर कतर और मिस्र नाखुश नजर आए। उन्होंने तर्क दिया कि सिनवार की मौत से हमास में नेतृत्व की कमी पैदा हो गई है, जिसे आतंकवादी समूह के लिए भरना मुश्किल होगा। कतर और मिस्र ने अमेरिकी अधिकारियों के जरिए अपना संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन को पहुंचा दिया है। ब्लिंकन बाइडेन की तरफ से हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम की कोशिश कर रहे हैं। मिस्र और कतर के अधिकारियों ने बताया कि सिनवार गाजा में सभी गुटों की निष्ठा बनाए रखने में कामयाब रहा है, जिसमें फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद जैसे आतंकवादी समूह भी शामिल हैं, जिसने शेष 101 इजरायली बंधकों में से कुछ को बंधक बना रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।