Hindi Newsविदेश न्यूज़Prime Minister Modi likely to visit White House in February said Trump after phone call

फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, ट्रंप ने बताया फोन कॉल पर किन मुद्दों पर हुई बात

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने फोन कॉल पर ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, ट्रंप ने बताया फोन कॉल पर किन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के सात दिन बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खुद इस बात की पुष्टि की थी। अब ट्रंप ने भी इस पर बयान जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका जायेंगे। ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: फरवरी में उनसे मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस आएंगे। ट्रंप ने सोमवार को एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने आज सुबह उनसे लंबी बातचीत की। वह सभवत: अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।" प्रधानमंत्री मोदी के साथ कॉल के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, " कई मुद्दों पर बातचीत हुई।"

सोमवार को फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि जब 'अवैध अप्रवासियों' को वापस लेने की बात आती है तो भारत वही करेगा जो सही है। वहीं व्हाइट हाउस के एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच एक प्रोडक्टिव बातचीत हुई जिसमें दोनों देशों ने वैश्विक शांति के लिए आपसी सहयोग और विश्वसनीय साझेदारी को लेकर प्रतिबद्धता जताई।

ये भी पढ़ें:ट्रंप भी बनवा रहे हैं इजरायल जैसा आयरन डोम, बोले- फटाफट शुरू करना पड़ेगा काम
ये भी पढ़ें:मिडिल-ईस्ट से यूक्रेन तक, जल्द भेंट; किन मुद्दों पर हुई PM मोदी की ट्रंप से बात
ये भी पढ़ें:‘जवान वेट्रेस को खूबसूरत भी नहीं कह सकता क्योंकि..’, ट्रंप का बयान हुआ वायरल

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के रूप पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप की आखिरी विदेश यात्रा दौरान भारत की ही थी। वहीं ट्रंप और मोदी के बीच संबंध दोस्ताना रहे हैं। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल सितंबर में अमेरिका के दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था जिसकी मेजबानी तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को भी संबोधित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें