Hindi Newsविदेश न्यूज़PM narendra modi and donald trump meeting today trump big announcement on tariff plan says tit for tat

जैसे को तैसा करेंगे… डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ प्लान पर किया बड़ा ऐलान, दूसरे देशों को चेतावनी

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ प्लान को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि जैसा दूसरे देश हम पर टैरिफ लगाएंगे, उन पर भी वैसा ही टैरिफ लगाया जाएगा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
जैसे को तैसा करेंगे… डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ प्लान पर किया बड़ा ऐलान, दूसरे देशों को चेतावनी

पीएम नरेंद्र मोदी से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जैसा दूसरे देश हमारे साथ करेंगे, हम भी उनके साथ वैसा ही करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने नई टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। ट्रंप की नई नीति से साफ है कि अगर भारत या कोई और देश अमेरिका पर टैरिफ लगाता है तो वो भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे। इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था- आज का दिन बहुत बड़ा है, पारस्परिक शुल्क !!! अमेरिका को फिर से महान बनाएं।

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि अगर कोई देश हम पर 100 फीसदी टैक्स लगाता है तो हम भी उसके साथ ऐसा ही करेंगे। ट्रंप इससे पहले ही इस तरह की सख्ती के संकेत दे चुके हैं। ट्रंप ने अब आधिकारिक तौर पर नई टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने नई टैरिफ नीति से अमेरिका को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अमेरिका को फिर से महान बनाना है।

चीन पर कड़े कदम

ट्रंप पहले ही चीन के आयात पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा चुके हैं। उन्होंने अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों- कनाडा और मेक्सिको पर भी शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है, जो 30 दिनों के लिए निलंबित रहने के बाद मार्च में प्रभावी हो सकते हैं।

उधर, पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, टेस्ला एवं स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क तथा भारतवंशी समुदाय के राजनीतिज्ञ विवेक रामास्वामी के बीच अलग अलग द्विपक्षीय बैठकें की।

ये भी पढ़ें:रक्षा उपकरणों की खरीद, अमेरिकी तकनीक को तवज्जो; भारत से क्या चाहते हैं ट्रंप?
ये भी पढ़ें:एलन मस्क-पीएम मोदी की हुई मुलाकात, अमेरिकी NSA से भी मिले; क्या हुई बातचीत

वाल्ट्ज और मस्क से पीएम मोदी की मुलाकात

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार संग बैठक के बाद कहा, ''राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ एक उपयोगी बैठक थी। वह हमेशा से भारत के अच्छे दोस्त रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा, भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर एक अद्भुत चर्चा की। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अधिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग की मजबूत क्षमता है।''

वहीं, मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने X पर लिखा, “वॉशिंगटन डीसी में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे विषय भी शामिल थे जिनके प्रति वे विशेष रुचि रखते हैं, जैसे अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार। मैंने भारत में सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बात की।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें