Hindi Newsविदेश न्यूज़PM Modi US Visit Live Updates Modi Trump meet US NSA Michael Waltz Elon Musk

एलन मस्क-पीएम मोदी की हुई मुलाकात, अमेरिकी NSA से भी मिले; क्या हुई बातचीत

  • PM Modi US Visit Updates: प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटन डीसीFri, 14 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क-पीएम मोदी की हुई मुलाकात, अमेरिकी NSA से भी मिले; क्या हुई बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर है। उन्होंने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। मस्क अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मस्क के मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मस्क से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी मुलाकात की थी।

एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वॉशिंगटन डीसी में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे विषय भी शामिल थे जिनके प्रति वे विशेष रुचि रखते हैं, जैसे अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार। मैंने भारत में सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बात की।”

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वॉल्ट्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीच द्विपक्षीय बैठक की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और भारत के एनएसए अजीत डोभाल भी बैठक में शामिल थे। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "एनएसए @michaelgwaltz के साथ एक सार्थक बैठक हुई। वे हमेशा से भारत के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।"

पीएम मोदी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात की। रामास्वामी ट्रंप के कट्टर समर्थक हैं। उन्होंने ट्रंप के DOGE डिपार्टमेंट में मस्क के साथ कार्य किया था, लेकिन ओहियो में गवर्नर पद पर चुनाव लड़ने के कारण उन्होंने DOGE विभाग से किनारा कर लिया है।

खुफिया सहयोग को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ खुफिया सहयोग और उभरते खतरों से निपटने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। पीएम मोदी ने तुलसी गैबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी बनने पर बधाई दी, जिनकी नियुक्ति बुधवार को पुष्टि हुई थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गबार्ड भारत-अमेरिका संबंधों की प्रबल समर्थक रही हैं। मोदी ने 43 वर्षीय हिंदू-अमेरिकी गबार्ड की देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में गबार्ड की नियुक्ति को बुधवार को मंजूरी मिली थी। ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष नेतृत्व के साथ मोदी की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले फ्रांस में रात्रिभोज के दौरान उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी जो ‘एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:कौन हैं तुलसी गबार्ड? US पहुंचते ही PM मोदी की पहली मुलाकात, आज ट्रंप से भी बात
ये भी पढ़ें:संयोग या प्रयोग: पहले ट्रंप की पुतिन से बात,अब मोदी से मुलाकात; चीन की उड़ी नींद

‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हैं मोदी

मोदी राजधानी के मध्य में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हैं। ‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए। उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया।

भारत-अमेरिका संबंधों में नया आयाम

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। रक्षा, खुफिया सहयोग, और तकनीकी नवाचार के क्षेत्रों में नए समझौतों की उम्मीद की जा रही है। आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें