Hindi Newsविदेश न्यूज़PM Modi reach Ukraine by luxury train to hold talks with Zelensky

यूक्रेन पहुंचे PM मोदी, खास ट्रेन से पूरी की यात्रा; जंग पर होगी जेलेंस्की से बात

  • पोलैंड की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन पहुंच गए हैं। इस बीच पीएम यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात भी करेंगें। प्रधानमंत्री अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में पोलैंड से 'रेल फोर्स वन' ट्रेन से कीव पहुंचे जिसकी यात्रा में करीब 10 घंटे लगे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, कीवFri, 23 Aug 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on

पोलैंड की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन पहुंच गए हैं। इस बीच पीएम यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात भी करेंगें। इस बैठक में रूस के साथ जारी जंग पर चर्चा होने की उम्मीद है। यह यात्रा रूस की उनकी हाई-प्रोफाइल यात्रा के करीब छह सप्ताह बाद हो रही है। प्रधानमंत्री अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में पोलैंड से 'रेल फोर्स वन' ट्रेन से कीव पहुंचे जिसकी यात्रा में करीब 10 घंटे लगे। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि 1991 में देश के आजाद होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।

खास ट्रेन से पहुंचे मोदी

जंग से प्रभावित यूक्रेन में कई एयरपोर्ट पर आवाजाही बंद होने की वजह से पीएम मोदी खास लक्जरी ट्रेन से पोलैंड से कीव पहुंचे हैं। इससे पहले दुनिया के कई देशों के प्रमुख भी इस ट्रेन से सफर कर चुके हैं। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलानी का भी नाम शामिल है। डीजल से चलने वाली इस ट्रेन को 2014 में क्रीमिया से आने वाले पर्यटकों के लिए बनाया गया था। हालांकि रूस के साथ जंग शुरू होने के बाद इसका प्रयोग खास लोगों को सुरक्षित तरीके से एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए किया जाने लगा।

जेलेंस्की के साथ जंग के समाधान पर होगी चर्चा

मोदी जेलेंस्की के साथ आमने-सामने बातचीत करेंगे जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर जोर देने की उम्मीद है। इससे पहले मोदी ने दिल्ली से रवाना होने से पहले कहा था, "मैं द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और चल रहे यूक्रेन जंग के शांतिपूर्ण समाधान पर अपने विचार साझा करने के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ पहले की बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

पोलैंड के पीएम को भारत से उम्मीदें

भारत ने अब तक रूस-यूक्रेन जंग में संतुलित रुख बनाए रखा है। भारत ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि बातचीत के जरिए ही युद्ध का समाधान निकालना चाहिए। वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कहा है कि भारत रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शांति स्थापित करने में जरूरी भूमिका निभा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें