कनाडा का नया पीएम कौन, पियरे पोइलीवेरे पर सट्टा बाजार में लग रहा भाव; भारत से कैसा रिश्ता
- जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सभी की निगाहें पियरे पोइलीवेरे पर हैं जो कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं। ऐसा अनुमान है कि पियरे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं।
जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सभी की निगाहें पियरे पोइलीवेरे पर हैं जो कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं। ऐसा अनुमान है कि पियरे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। कनाडा के सट्टा बाजार में पियरे को लेकर भाव भी तेज हो गया है। पॉलीमार्केट नाम के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पियरे पर 90 फीसदी भाव लगा रहे हैं। पोइलीवेरे खुद भी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बनने के प्रति आश्वत दिखाई दे रहे हैं। ट्रूडो के इस्तीफे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि लिबरल्स मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे थे।
45 साल के पियरे का जन्म कैलगरी में हुआ था और उन्होंने वहीं पर इंटरनेशनल रिलेशंस में डिग्री हासिल की। पियरे की राजनीतिक यात्रा साल 2004 में शुरू हुई, जब वह कंजर्वेटिव पार्टी के लिए सांसद चुने गए। वह स्टीफन हार्पर के प्रधानमंत्री रहने के दौरान सीनियर कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पियरे अपनी पत्नी अनायडा और दो बच्चो, वैलेंटीना और क्रूज के साथ ग्रीली के पूर्वी ओंटारियो में रहते हैं।
ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर पियरे कनाडा के प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत के साथ कनाडा के संबंध कैसे रहेंगे। उनसे जुड़े कुछ विवाद हैं, जो भारत के साथ संबंधों पर असर डाल सकते हैं। अक्टूबर 2024 में उन्होंने पार्लियामेंट हिल में दिवाली सेलिब्रेशन के कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। यह आयोजन पिछले 23 साल से हो रहा है। इसको रद्द करने पर पियरे आलोचना में घिर गए। खासतौर पर इंडो-कनाडा समुदाय इसको लेकर काफी निराश हुआ था।
दिवाली के कार्यक्रम को रद्द करने से यह सवाल उठा है कि पोइलीवेरे के नेतृत्व में कंजर्वेटिव सरकार भारत के साथ संबंधों को कैसे संभालेगी। कनाडा के एक पूर्व उच्चायुक्त के मुताबिक पोइलीवरे 2025 के चुनाव को देखते हुए हिंदू समर्थक और खालिस्तानी गुटों के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करेंगे। वैसे उन्होंने अभी तक भारत के साथ राजनयिक संबंधों में सुधार के लिए कोई योजना नहीं पेश की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।