Hindi Newsदेश न्यूज़We did not target military bases but Pakistan showed impudence, then we gave a befitting reply MEA in PC

हमने सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना, पाक ने की हमले की कोशिश; तभी दिया मुंहतोड़ जवाब: सोफिया

MEA Press Conference: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाक सेना की कोशिशों को विफल कर दिया ।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
हमने सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना, पाक ने की हमले की कोशिश; तभी दिया मुंहतोड़ जवाब: सोफिया

MEA Press Conference: ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के दूसरे दिन विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की, जिसमें फिर से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने सेना द्वारा दूसरे दिन की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और स्पष्ट तौर पर कहा था कि भारत किसी भी सैन्य या नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाएगा लेकिन पाकिस्तान ने गुस्ताखी कर दी।

कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने बीती रात देश के करीब 15 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि इस गुस्ताखी के बाद ही प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय बलों ने पाकिस्तान के कई शहरों में जवाबी कार्रवाई की है लाहौर में घुसकर दुश्मन के मिसाइल सिस्टम को फेल कर दिया।

हमने पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब दिया: मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा रुख स्थिति को बिगाड़ने का नहीं रहा है, हमने केवल 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आज की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के साथ ही सीमा के उस पार (पाकिस्तान) से स्थिति को बिगाड़ना शुरू हो गया था। विदेश सचिव ने कहा कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की पहचान दुनिया भर में हुए विभिन्न आतंकवादी हमलों में निहित है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने दशकों तक भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिया है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भी झूठ बोला।

पाकिस्तान को पहचाने वैश्विक समुदाय: विदेश सचिव

विदेश सचिव ने वैश्विक समुदाय से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोग पाकिस्तान के धोखे और आतंक की नीति को पहचानें और उससे सख्ती से निपटें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है। दुनिया भर में कई आतंकी हमलों में इसके निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये हमें नहीं भूलना चाहिए कि ओसामा बिन लादेन कहां पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें:याद दिलाने की जरूरत नहीं ओसामा कहां मिला था, किसने उसे शहीद कहा; PAK की खुली पोल
ये भी पढ़ें:‘सुदर्शन चक्र’ और इजरायली ड्रोन बने भारत के कवच, पाक को घर में घुसकर कैसे मारा?
ये भी पढ़ें:भारत ने रावलपिंडी में हमला किया और ये बता रहे आसमानी बिजली गिरी; लोग कर रहे जलील

विदेश सचिव ने पाकिस्तान की उस दलील को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि 7 मई को भारतीय हमलों में सिर्फ नागरिकों की मौत हुई है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हमारा निशाना केवल आतंकियों के ठिकाने थे, वे ठिकाने जहां आतंकवाद पनपता है, यहां तक कि वे 'जनाज़े' भी जहां आतंकियों को सम्मान के साथ विदा किया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें