यूक्रेन की नागरिकता ले लो, फिर बात करना; जेलेंस्की ने अब डोनाल्ड ट्रंप के सांसद को सुनाया
- जेलेंस्की ने वांस को जवाब देते हुए कहा, 'किस तरह की कूटनीति, जेडी?' उन्होंने समझाया कि रूस के साथ शांति स्थापित करने के लिए यूक्रेन ने पहले भी कई बार कोशिश की थी, लेकिन वे सभी विफल रहीं। जैसे-जैसे बहस बढ़ी, ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वह 'तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं।'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम पर की टिप्पणी पर तीखा जवाब दिया है। लिंडसे ग्राहम ने कहा था कि जेलेंस्की को यूक्रेन के राष्ट्रपति का पद छोड़ देना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि यदि उन्हें लगता है कि उनकी राय को महत्व दिया जाए तो आकर यूक्रेन की नागरिकता ले लें। इसके बाद वह अपनी राय दे सकते हैं और फिर उस पर एक नागरिक के तौर पर विचार किया जाएगा। जेलेंस्की ने कहा, 'मैं उन्हें यूक्रेन की नागरिकता दे सकता हूं। वह हमारे देश के नागरिक बन सकते हैं, फिर उनकी बात का महत्व बढ़ जाएगा। तब मैं उनकी बात एक यूक्रेनी नागरिक के रूप में सुनूंगा कि राष्ट्रपति कौन होना चाहिए।' एक दौर में यूक्रेन के समर्थक रहे ग्राहम ने कहा था कि जब तक चुनाव नहीं होते, तब तक यूक्रेन में किसी की भी आवाज़ नहीं सुनी जानी जाएगी। ग्राहम उसी रिपब्लिक पार्टी के सांसद हैं, जिसके नेता डोनाल्ड ट्रंप हैं।
लिंडसे ग्राहम और जेलेंस्की के बीच यह विवाद तब आया है, जब हाल ही में वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेनी नेता से तीखी बहस की थी। यहां तक कि दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी तीखी हो गई थी कि जेलेंस्की बिना भोजन किए ही वाइट हाउस से निकल गए थे। इस बैठक में उपराष्ट्रपति जेडी वांस भी मौजूद थे। जेलेंस्की अमेरिका से और अधिक समर्थन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बातचीत जल्दी ही तनावपूर्ण हो गई। ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा कि क्या यूक्रेन रूस के साथ शांति के लिए अपनी जमीन का कुछ हिस्सा छोड़ने को तैयार है। वांस ने भी इस बहस में दखल दिया और जेलेंस्की पर अमेरिकी मदद की कद्र न करने का आरोप लगाया।
जेलेंस्की ने वांस को जवाब देते हुए कहा, 'किस तरह की कूटनीति, जेडी?' उन्होंने समझाया कि रूस के साथ शांति स्थापित करने के लिए यूक्रेन ने पहले भी कई बार कोशिश की थी, लेकिन वे सभी विफल रहीं। अमेरिका और यूक्रेन के बीच जैसे-जैसे बहस बढ़ी, ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वह 'तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं।' जेलेंस्की ने रूस के साथ की गई कूटनीतिक कोशिशों का ज़िक्र किया तो वांस ने उन्हें 'अकृतज्ञ' और 'अशिष्ट' कहा। अमेरिकी नेताओं ने कहा था कि जेलेंस्की का रुख अकृतज्ञता भरा है। यही नहीं दोनों पक्षों के बीच बहस उस समय उग्र जैसी हो गई, जब जेलेंस्की ने कहा कि रूस की आक्रामकता भविष्य में अमेरिका के लिए भी खतरा बन सकती है।
उन्होंने कहा, 'अभी तो आपके पास समुद्र है और आप सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में आपको इसका अहसास होगा।' इस बात से ट्रंप नाराज़ हो गए और उन्होंने बैठक को अचानक समाप्त कर दिया। इसके साथ ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी। जेलेंस्की ने बाद में स्वीकार किया कि ट्रंप और वांस के साथ उनकी बातचीत तनावपूर्ण थी, लेकिन उन्होंने इसे 'ज़रूरी' बताया। इस बैठक के बाद लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा, 'या तो वह इस्तीफा दे दें और किसी ऐसे व्यक्ति को भेजें, जिससे हम बातचीत कर सकें या फिर अपना रवैया बदलें।' उन्होंने इस बातचीत को 'पूरी तरह से एक आपदा' करार दिया और कहा कि जेलेंस्की का नेतृत्व अमेरिका-यूक्रेन संबंधों में बाधा बन रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।