Hindi Newsविदेश न्यूज़ukraine zelenskyy gets big support from europe britain after wrangling with trump

डोनाल्ड ट्रंप से तकरार के बीच जेलेंस्की को यूरोप का सहारा, ब्रिटेन और फ्रांस ने कर दिया बड़ा वादा

  • अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी नोकझोंक के बाद जेलेंस्की यूके पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं ब्रिटेन और फ्रांस ने युद्ध रोकने के लिए एकजुट होकर काम करने पर सहमति भी जताई है।

Ankit Ojha एपीMon, 3 March 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप से तकरार के बीच जेलेंस्की को यूरोप का सहारा, ब्रिटेन और फ्रांस ने कर दिया बड़ा वादा

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से हुई तीखी नोकझोंक के बाद कई यूरोपीय देश यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के समर्थन में आ गए हैं। ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ही देश यूक्रेन के साथ मिलकर युद्धविराम की योजना पर काम करने को तैयार हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा है कि वह यूक्रेन के लिए पांच हजार रक्षा मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 1.6 अरब पाउंड यानी करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगा। ऐसे में यूक्रेन के यूरोप से बड़ा सहारा मिला है। ओवल हाउस में ट्रंप के साथ बहसबाजी के बाद माना जा रहा था कि अमेरिका खुलकर रूस के साथ आ सकता है और ऐसे में जेलेंस्की के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। हालांकि अब यूरोपीय देश यूक्रेन के लिए ऐक्टिव हैं और वे इसमें अमेरिका को भी शामिल करना चाहते हैं।

अमेरिका से नहीं उठा भरोसा

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर मिलकर काम करने पर सहमत हैं और अब इसे अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा। स्टार्मर ने युद्ध समाप्त करने पर चर्चा के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ रविवार को आयोजित शिखर सम्मेलन से पहले यह बात कही। स्टॉर्मर ने कहा कि यह योजना चार देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद सामने आई है। लेकिन, रविवार को यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में ‘ओवल ऑफिस’ की घटना छाई रही।

युद्धविराम से नहीं चलेगा काम, होना चाहिए स्थायी समझौता

स्टार्मर ने कहा कि उनका पूरा ध्यान शांति वार्ता बहाल करने पर है। स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप से भी इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, मुझे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा नहीं है, लेकिन ट्रंप पर भरोसा है। डोनाल्ड ट्रंप भी स्थायी शांति चाहते हैं। ऐसे में अमेरिका से सुरक्षा की गारंटी मिलने पर चर्चा की जा रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यदि कोई समझौता होना है, यदि लड़ाई को रोकना है, तो उस समझौते का बचाव करना होगा, क्योंकि सबसे बुरी बात यह होगी कि एक अस्थायी युद्ध विराम होगा और फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फिर से आएंगे। ऐसा पहले भी हो चुका है, मैं समझता हूं कि यह वास्तविक जोखिम है और इसीलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई समझौता हो, तो वह स्थायी समझौता हो, न कि अस्थायी युद्ध विराम।’

ये भी पढ़ें:ड्रेस का मजाक, फिर अपमान और ताने! ट्रंप की बातों से यूक्रेनी सैनिकों में आक्रोश
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच जमकर हुई बहस, यूक्रेनी लोगों की क्या है राय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल हो रहे हैं। तुर्किये के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव तथा यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भी इसमें भाग ले रहे हैं।

यूके में जेलेंस्की का हुआ जोरदार स्वागत

अमेरिका के बाद यूके पहुंचे वोलोदिमीर जेलेंस्की का जमकर स्वागत किया गया। पीएम स्टार्मर ने उन्हें गले लगाया। लेंस्की शनिवार को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ पहुंचे तो वहां बाहर एकत्र लोग उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे। दोनों नेताओं की मुलाकात लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक की पूर्व संध्या पर हुई। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि अगर अमेरिका यूक्रेन से समर्थन वापस ले लेता है तो यूरोपीय देश यूक्रेन और खुद की रक्षा कैसे कर सकते हैं। स्टार्मर ने युद्धग्रस्त देश के नेता से कहा, 'और जैसा कि आपने बाहर सड़क पर नारों के जरिए सुना, आपको पूरे ब्रिटेन में समर्थन प्राप्त है।' उन्होंने कहा, युद्ध में कितना भी समय लगे लेकिन हम आपके साथ खड़े हैं। जेलेंस्की ने भी ब्रिटेन के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें