Hindi Newsविदेश न्यूज़North koriya Dictator Kim Jong angry amid America threats launched dangerous weapon

USA की धमकियों के बीच गुस्साया तानाशाह किम जोंग, खतरनाक हथियार को लिया लॉन्च, सकते में जापान

  • North koriya: उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च करके कहा कि वह अपने और अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। यह मिसाइल हमारे सबसे खतरनाक हथियारों में से एक और परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है।

Upendra Thapak एएफपीThu, 31 Oct 2024 01:39 PM
share Share

रूस और यूक्रेन के युद्ध में अपने सैनिकों की तैनाती को लेकर पश्चिमी देश खासतौर पर अमेरिका लगातार उत्तर कोरिया को परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे है। इसी बीच तानाशाह किम जोंग उन ने इन धमकियों का जवाब एक नई अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च करके कहा कि वह अपने और अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। यह मिसाइल हमारे सबसे खतरनाक हथियारों में से एक और परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है। पश्चिमी देशों द्वारा उत्तर कोरिया पर सैनिकों को रूस में भेजने के आरोप लगाने के बाद यह पहली बार है जब किम जोंग के देश ने मिसाइल परीक्षण किया हो।

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया ने एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया एक और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।

अमेरिका दे रहा है उत्तर कोरिया को नसीहत

उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब अमेरिका और दक्षिण कोरियाई रक्षा प्रमुखों ने किम जोंग को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे अपने सैनिकों को रूस से वापस बुला लें। लेकिन किम जोंग ने नई मिसाइल लॉन्च करके अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। पश्चिमी देशों का आरोप है कि उत्तर कोरिया के सैनिक रूसी सेना की मदद करने के लिए यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना की वर्दी पहने अभ्यास कर रहे हैं और वह जल्दी ही यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में फ्रंट लाइन पर लड़ने के लिए पहुंच जाएंगे।

परमाणु जखीरा बढ़ाते रहेंगे- किम जोंग

उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने तानाशाह किम के हवाले से कहा कि यह मिसाइल परीक्षण हमारे उन प्रतिद्वंदियों के लिए है जो यह सोचते हैं कि हम जवाब नहीं दे सकते। हम हमारी एक सैन्य कार्रवाई है जो हमारी सेना को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है। तानाशाह ने कसम खाते हुए कहा कि हमारा देश अपने परमाणु हथियारों में लगातार बढ़ाता रहेगा, वह कभी भी अपने परमाणु हथियारो को कम नहीं होने देगा और ना ही उन्हें बनाने में पीछे हटेगा।

सबसे ऊंचाई तक गई मिसाइल- जापानी रक्षामंत्री

उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च की गई मिसाइल के बारे में जानकारी देते हुए जापान ने बताया कि यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल किसी भी अन्य मिसाइल की तुलना में अधिक समय तक हवा में रही। इसने लगभग 86 मिनट तक उड़ान भरी औऱ 7 हजार किलोमीटर की ऊंचाई तक मार की। जापानी रक्षामंत्री जनरल नकातानी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि इस मिसाइल की उड़ान की ऊंचाई अब तक देखी गई मिसाइलों की उड़ानों में सबसे अधिक थी। वहीं अमेरिका ने भी इस परीक्षण की निंदा करते हुए इसे कई अंतरराष्ट्रीय नियमों का घोर उल्लंघन बताया।

सियोल में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कोरिया स्टडीज के अध्यक्ष यांग मू जिन ने बताया कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉन्च उसकी सेना की तैनाती की अंतरराष्ट्रीय आलोचना से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है।

दक्षिण कोरिया लगातार उत्तर कोरिया पर रूस को हथियारों की सप्लाई करने का आरोप लगाता रहा है। सियोल की तरफ से कहा गया था कि जून में तानाशाह किम जोंग उन और पुतिन की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच में समझौता हुआ जिसके बाद उत्तर कोरिया ने बड़ी संख्या में हथियारों को रूस की मदद के लिए पहुंचाया और अब वह सैनिकों को भी वहां भेज चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें