गाजा में और अंदर घुसेगी इजरायली सेना, उधर अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे नेतन्याहू के मंत्री
- इजरायल के दक्षिणपंथी नेता बेन ग्वीर ने हाल ही में अल अक्सा मस्जिद का दौरा किया है। यह जगह यरूशलम के पूर्वी हिस्से में स्थित है, जिसे फिलिस्तीनी पवित्र स्थल मानते हैं। हालांकि इसके बाहरी क्षेत्रों पर इजरायल का नियंत्रण है।

बीते दिनों हमास के खिलाफ नया मोर्चा खोलने के बाद इजरायल ने गाजा में भारी तबाही मचाई है। एक ही दिन 400 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारने के बाद इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते सप्ताह इजरायली सेना ने गजावासियों को उत्तरी गाजा को खाली करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। संघर्षविराम समझौता टूटने के बाद से इजरायली सेना और आक्रामक नजर आ रही है। इजराइल ने बुधवार को गाजा में अपने सैन्य अभियानों को और विस्तार देने की घोषणा की है।
इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि गाजा के बड़े हिस्से पर नियंत्रण करने की योजना तैयार है। सेना ने यह भी कहा है कि इसके लिए गाजा की बड़ी आबादी को इन क्षेत्रों से निकालने की प्रकिया शुरू की जाएगी। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उन क्षेत्रों से लोगों को हटाया जाएगा जहां जंग चल रही है। रक्षा मंत्री ने कहा, “यह अभियान हमास को यहां से उखाड़ फेंकेगा। सेना बड़े हिस्से पर कब्जा करेगी जिन्हें इजराइल के सुरक्षा क्षेत्रों में जोड़ा जाएगा।” इस दौरान उन्होंने गाजावासियों से हमास को खत्म करने और उनसे बंधकों को रिहा करने की अपील करने का कहा है। उन्होंने कहा है कि युद्ध को खत्म करने का एकमात्र तरीका यही है।
अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे इजरायली मंत्री
उधर नेतन्याहू के सरकार में अहम भूमिका निभा रहे दक्षिणपंथी मंत्री इतामार बेन ग्वीर ने बुधवार को यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर का दौरा किया है। यह जगह यरूशलम के पूर्वी हिस्से में स्थित है, जिसे फिलिस्तीनी पवित्र स्थल मानते हैं। हालांकि इसका बाहरी नियंत्रण इजरायल के पास है। इस पवित्र स्थल पर यहूदी और मुस्लिम दोनों ही अपना दावा करते हैं। जंग के बीच नेतन्याहू के मंत्री यहां पहुंच कर हमास को कड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले बेन ग्वीर तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने बीते जनवरी में हमास के साथ युद्धविराम समझौते पर इजरायल की सहमति बनने पर सरकार से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस सीजफायर डील को हमास में सामने सरेंडर बताया था। हालांकि वह समझौता टूटने के बाद एक बार फिर सरकार में लौट आए।
जारी है इजरायल का कहर
इन सब के बीच बुधवार को इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि रात भर चले हवाई हमलों के बाद खान यूनिस में उनकी टीमों ने कम से कम 12 शव बरामद किए हैं। वहीं इजरायली सेना की चेतावनी के बाद राफा के आसपास का क्षेत्र लगभग पूरी तरह से खाली कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।