बैंकॉक में भूकंप से ढही इमारत के मलबे से कागजात की चोरी, 4 चीनी नागरिक पकड़े गए
- बैंकॉक के अधिकारियों ने साइट को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया था, जहां बिना इजाजत के किसी का जाना मना था। पुलिस जांच के दौरान यह पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति के पास वैध वर्क परमिट था।

म्यांमार और थाईलैंड में पिछले हफ्ते विनाशकारी भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई। मलबा हटाने का काम अभी तक जारी है। इस बीच, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 4 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जो संवेदनशील दस्तावेज चुराने का प्रयास कर रहे थे। थाई न्यूज पोर्टल द नेशन के अनुसार, ये चारों भूकंप के दौरान ढही ऊंची इमारत के पास अवैध रूप से घुस गए। वे वहां से 30 से अधिक फाइलें ले जाते हुए पकड़े गए। पुलिस मेजर जनरल नोपासिन पूलस्वत ने बताया कि चारों चीनी नागरिकों को ढही हुई स्टेट ऑडिट ऑफिस (SAO) इमारत से फाइलें निकालते हुए पकड़ा गया था।
बैंकॉक के अधिकारियों ने साइट को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया था, जहां बिना इजाजत के किसी का जाना मना था। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति के पास वैध वर्क परमिट था। उसने दावा किया कि वह एक बिल्डिंग निर्माण परियोजना का प्रोजेक्ट मैनेजर है। भूकंप के झटकों के कारण बैंकॉक में ढहने वाली यह एकमात्र हाई-राइज इमारत थी जो चीनी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के आते ही यह इमारत कुछ ही सेकंडों में ढह गई, जिससे मलबे का ढेर बन गया। इसके चलते वहां दर्जनों लोग फंस गए। अब आपदा स्थल की देखरेख और मजबूत निर्माण को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
तेज झटकों से थाईलैंड में मच गया था हड़कंप
थाईलैंड में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के मंजर को बयां करते हुए एक शख्स ने बताया, ‘इमारतें इतनी जोर से हिल रही थीं कि ऐसा लग रहा था जैसे मेरा सिर ऊपर-नीचे हिल रहा हो।’ भूकंप के तेज झटकों से थाईलैंड में हड़कंप मच गया। बैंकॉक में अफरातफरी मच गई। ऊंची-ऊंची इमारतें हिलने लगीं। यातायात थम गया और सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। थाईलैंड की राजधानी में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे इमारतों से बाहर भागने लगे। थाईलैंड से हाल ही में भारत लौटीं दर्शन कौर ने भूकंप के बाद की वहां व्याप्त भयानक शांति को बयां करते हुए कहा, ‘भूकंप के कारण सभी मॉल और सार्वजनिक स्थान बंद कर दिए गए थे।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।