Hindi Newsविदेश न्यूज़Missiles in Lebanese homes rockets in garages Israel stunned to see Hezbollah preparations

लेबनान के घरों में मिसाइल, गैराज में रॉकेट; हिज्बुल्लाह की तैयारी देख तिलमिलाया इजरायल

  • लेबनान के घरों में मिले मौत के सामान से इजरायल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इजरायल ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह ने लेबनान के घरों में खतरनाक हथियार जैसे कि क्रूज मिसाइलें, बड़े वारहेड वाले रॉकेट और ड्रोन छिपाए हुए हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 11:19 PM
share Share

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव अपने चरम पर है। वहीं अब लेबनान के घरों में मिले मौत के सामान से इजरायल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इजरायल ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह ने लेबनान के घरों में खतरनाक हथियार जैसे कि क्रूज मिसाइलें, बड़े वारहेड वाले रॉकेट और ड्रोन छिपाए हुए हैं। इस सिलसिले में इजरायल कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें से एक में लंबी दूरी का रॉकेट एक हाइड्रोलिक लॉन्चर पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के जारी होने के बाद इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं।

इजरायली सेना के अनुसार, उन्होंने लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हमले करके कई खतरनाक हथियारों को टारगेट किया है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलंट ने कहा है कि इजरायल हिज्बुल्लाह द्वारा पिछले 20 वर्षों में बनाए गए बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रहा है। अब तक 1,600 से अधिक हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए जा चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर उन जगहों पर हैं जहां हिज्बुल्लाह ने अपने हथियार छिपाए थे।

इजरायली सेना के प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने बताया कि हिज्बुल्लाह ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से को युद्ध क्षेत्र में तब्दील कर दिया है। इजरायली सेना ने लेबनानी निवासियों को चेतावनी दी है कि वे उन इलाकों से निकल जाएं जहां हिज्बुल्लाह ने अपने हथियार छिपा रखे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि उनका संघर्ष हिज्बुल्लाह के साथ है, न कि लेबनान के लोगों के साथ। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाएं और हिज्बुल्लाह से दूरी बनाए रखें।

वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में अब तक 558 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा, 1,835 से अधिक लोग घायल हुए हैं और हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं। स्थानीय लोगों के लिए यह समय बहुत कठिन है। बेरूत के निवासी हसन उमर का कहना है, "जब तक हमारे पड़ोस में इजरायल जैसा देश है, हम सुरक्षित नहीं सो सकते।" वहीं दक्षिणी लेबनान के एक टैक्सी ड्राइवर अफीफ इब्राहीम ने इजरायल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "वे (इजरायल) हमें झुकाना चाहते हैं, लेकिन हम केवल अल्लाह के सामने झुकते हैं।"

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क और व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने संघर्ष को कम करने के लिए कूटनीतिक उपायों की जरूरत पर जोर दिया है। सुलिवन को उम्मीद है कि इजरायल और लेबनान के बीच के तनाव को बातचीत से हल किया जा सकता है। हालांकि, हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर अपने रॉकेट हमले जारी रखे हैं और मंगलवार को इजरायली सैन्य ठिकाने पर नए 'फादी 3' रॉकेट का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर, इजरायली सेना ने भी हिज्बुल्लाह पर हमले और तेज करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें