Hindi Newsविदेश न्यूज़Massive fire in Los Angeles in California Frantic scenes as thousands abandon cars, flee on foot 30000 evacuated,

लॉस एंजिल्‍स में लगी भयानक आग, सैकड़ों घर स्वाहा; चलती कार सड़क पर छोड़ पैदल ही भागे लोग

दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग के बीच आपातकाल की घोषणा की गई है। आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, लॉस एंजिल्सWed, 8 Jan 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी देश कॉलिफोर्निया के जंगलों में उठी भयंकर आग की लपटों ने नजदीकी रिहायशी शहर लॉस एंजिल्स की घनी बसी आबादी वाले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग की लपटें इतनी जोरदार हैं कि इसने सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। आवासीय इलाकों और आसपास में लगी भीषण आग से बचने के लिए हजारों लोग अपने घर-द्वार छोड़कर भाग निकले हैं। इस नजारे से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में कई घर कुछ ही मिनटों में देखते ही देखते आग की लपटों में जलकर राख हो गए और उनके सामने खड़ीं सैकड़ों गाड़ियां पलभर में जलकर खाक हो गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग का तांडव और मंजर देख लोग घबरा उठे और फौरन घर-बार छोड़कर भाग निकले। उनके मुताबिक, अचानक इलाके में भीषण ट्रैफिक जाम लग गया, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को खाली करने की कोशिश कर रहे थे। इससे स्थिति और भी खराब हो गई और जब आग की लपटें तेजी से उनकी तरफ बढ़ती हुई दिखीं तो लोगों को अपनी-अपनी गाड़ियां सड़क पर ही छोड़कर पैदल भागने को मजबूर होना पड़ा।

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्टर ब्रायना सैक्स, जिन्होंने जंगल की आग के विजुअल्स सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, ने बताया, "मैं 2017 से बार-बार आग लगने की घटना की रिपोर्टिंग कर रही हूं, लेकिन कभी ऐसी भयावह आग नहीं देखी जो रुक नहीं रही।" बता दें कि इस वक्त कैलिफोर्निया में तीन आग की घटनाएं घटित हुई हैं। इनमें पैसिफिक पैलिसेड्स की आग ने काफी खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है। CNN के मुताबिक, सड़कों पर भी आग की लपटों के कारण लोगों को समंदर किनारे शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:बयानबाजी के बीच ट्रंप ने शेयर किया अमेरिका का नया नक्शा; कहां गायब हो गया कनाडा?
ये भी पढ़ें:ट्रूडो ने दिया ट्रंप को करारा जवाब, कनाडा को US में मिलाने की बात पर क्या बोले
ये भी पढ़ें:अमेरिका में मिल जाए तो फायदा; नए इलाके पर ट्रंप की नजर गड़ी, बेटे ने कर दी पहल
ये भी पढ़ें:पोखरण के 26 साल बाद भारत से परमाणु पाबंदी हटाएगा अमेरिका, किन कंपनियों को फायदा

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग के बीच आपातकाल की घोषणा की है। गवर्नर के आदेश पर आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया गुरुवार से खतरनाक हवाओं और अत्यधिक आग का सामना कर रहा है। गवर्नर गेविन न्यूसम ने आज पैसिफिक पैलिसेड्स का दौरा किया और स्थानीय और राज्य अग्निशमन अधिकारियों से मुलाकात की ताकि पैलिसेड्स आग के प्रति उनके रेस्क्यू ऑपरेशन को समर्थन दिया जा सके।

जंगल में आग लगने की सूचना सबसे पहले लॉस एंजिल्स के एक समृद्ध आवासीय इलाके पैसिफिक पैलिसेड्स में सुबह के समय प्राप्त हुई। मंगलवार दोपहर तक आग 1,260 एकड़ (लगभग 5.1 वर्ग किमी) क्षेत्र में फैल चुकी थी। गवर्नर न्यूसम ने कहा, "यह एक अत्यधिक खतरनाक तूफान है जो अत्यधिक आग का खतरा उत्पन्न कर रहा है। इस बीच, लॉस एंजिल्स अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टिन एम. क्रॉली ने स्थानीय समाचार आउटलेट्स को कहा कि आग से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 10,000 से अधिक घरों को अभी भी आग से खतरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें