Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Major terror attack foiled over 30 terrorists arrested in Punjab province of Pakistan

पाकिस्तान के पंजाब में बड़े आतंकी हमले की थी आशंका, 30 से ज्यादा आतंकवादी गिरफ्तार

  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने की खबर सामने आई है। इससे जुड़े 30 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

Jagriti Kumari पीटीआई, लाहौरSat, 7 Sep 2024 11:24 AM
share Share

पाकिस्तान के पंजाब सूबे से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को कानूनी एजेंसियों ने अल-कायदा और 133 ब्रिगेड जैसे गुटों के 33 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पंजाब प्रांत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) के मुताबिक पंजाब पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ 32 मामले दर्ज किए हैं और उन्हें एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया है। इससे पहले इस सप्ताह पंजाब के अलग-अलग जिलों में 475 खुफिया अभियान चलाए गए हैं।

पाकिस्तान के CTD ने एक बयान में कहा, "कम से कम 400 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में खुफिया अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 33 आतंकवादियों को गिरफ्तार करके पंजाब में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है।"

जानकारी के मुताबिक अलकायदा, 133 ब्रिगेड, सिपाह सहाबा पाकिस्तान, लश्कर झांगवी और तहरीक जाफरिया पाकिस्तान के आतंकवादियों को हथियारों, विस्फोटकों और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीटीडी ने कहा कि आतंकवादियों के कब्जे से विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड, दो आईईडी बम, 26 डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज वायर, चार पिस्तौल, गोलियां और प्रतिबंधित किताबें भी बरामद की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें