Hindi Newsविदेश न्यूज़Las Vegas bomber blew up Cybertruck Trump hotel served same military base as mass killer Jabbar

कार से 16 को रौंदा, फिर ट्रंप होटल के बाहर धमाका; अमेरिकी सेना से निकले दोनों आतंकी? कनेक्शन समझिए

  • पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि साइबरट्रक विस्फोट का संदिग्ध और न्यू ऑरलियन्स में कार से 15 लोगों को रौंदने वाला शमसुद्दीन एक ही साथ अमेरिकी सेना में काम कर चुके हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लास वेगासThu, 2 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर हुए साइबरट्रक विस्फोट के संदिग्ध की पहचान अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक मैथ्यू लिवेल्सबर्गर के रूप में हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से उसकी पहचान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने KOAA और KTNV को इस जानकारी की पुष्टि की है। 37 वर्षीय लिवेल्सबर्गर ने सेना में 19 वर्षों तक सेवा की, जिसमें 18 साल उसने स्पेशल फोर्स में बिताए। उसकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, हाल ही में वह "रिमोट एंड ऑटोनॉमस सिस्टम मैनेजर" के रूप में काम करता था। उसने तीन महीने पहले ही ये नौकरी शुरू की थी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि साइबरट्रक विस्फोट का संदिग्ध और न्यू ऑरलियन्स में कार से 15 लोगों को रौंदने वाला शमसुद्दीन एक ही साथ अमेरिकी सेना में काम कर चुके हैं।

ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट

लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के सामने किराए पर लिए गए टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ। यह ट्रक कोलोराडो स्प्रिंग्स से Turo ऐप के जरिए किराए पर लिया गया था। सुबह 8:40 बजे, होटल के वॉलेट एरिया में खड़े इस ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में केवल संदिग्ध की मौत हुई। घटना के बाद एफबीआई ने बुधवार रात को कोलोराडो स्प्रिंग्स में लिवेल्सबर्गर से जुड़े एक टाउनहोम पर छापा मारा। इस छापेमारी में स्थानीय निवासियों को इलाके से हटाकर जांचकर्ताओं ने विस्फोटक सामग्री और अन्य सबूत जुटाए।

दो घटनाओं का एक ही कनेक्शन?

इस घटना के कुछ घंटे पहले, न्यू ऑरलियन्स में शमसुद्दीन जब्बार नामक आतंकवादी ने एक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन से हमला किया था, जिसमें 15 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। दोनों घटनाओं में Turo के माध्यम से किराए पर लिए गए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया, जिससे इन हमलों के बीच संभावित संबंधों की जांच की जा रही है। लास वेगास में हमले से कुछ घंटे पहले, जब्बार ने भीड़ पर इलेक्ट्रिक वाहन चढ़ाया था। यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाला दावा ये है कि लिवेल्सबर्गर और शमसुद्दीन जब्बार एक ही सैन्य अड्डे पर काम कर चुके हैं।

जब्बार ने कथित तौर पर खुद को इस्लामिक स्टेट के लिए समर्पित कर दिया था। उसकी कार पर ISIS का झंडा लगा पाया गया। टेक्सास में जन्मे इस आतंकवादी ने भीड़ में घुसने से पहले गाड़ी के पीछे ISIS का झंडा लपेटा हुआ था। जब्बार भी पूर्व अमेरिकी सैनिक है। जब्बार अपनी कार से बाहर निकला और उसने बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। एफबीआई ने बताया कि बुधवार को शहर के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के लगभग 3.15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चालक जब्बार मारा गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें दुर्घटना स्थल पर कुछ ऐसा मिला जो विस्फोटक लग रहा था, लेकिन विस्फोट नहीं हुआ। जांचकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद एक हैंडगन और एक एआर-शैली की राइफल बरामद हुई है।

FBI ने कहा है कि उसे नहीं लगता कि 42 वर्षीय जब्बार बोरबन स्ट्रीट हमले के लिए 'पूरी तरह से जिम्मेदार' था। अधिकारी उसके आतंकवादी संगठनों के साथ 'संभावित जुड़ाव' की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह भी माना है कि जब्बार ने जानबूझकर संदेश भेजने के लिए एलन मस्क की कार का इस्तेमाल किया होगा क्योंकि टेस्ला के मालिक की डोनाल्ड ट्रंप के साथ नई-नई दोस्ती हुई है। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा, 'यह एक टेस्ला ट्रक है, हम जानते हैं कि एलन मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम कर रहे हैं और यह ट्रंप होटल है, इसलिए जाहिर तौर पर इसमें कुछ देखने लायक है।' शेरिफ मैकमाहिल ने कहा, "क्या यह सिर्फ संयोग है? मुझे नहीं पता। हम हर कड़ी की जांच कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:गलत गाड़ी चुनी, ट्रंप के होटल के बाहर साइबरट्रक धमाके पर मस्क ने क्यों कहा ऐसा
ये भी पढ़ें:ट्रंप के होटल के पास फटा टेस्ला का साइबर ट्रक, मस्क ने 'आतंकी' घटना से जोड़े तार

एलन मस्क का बयान

मस्क ने पुष्टि की कि साइबरट्रक का विस्फोट वाहन से संबंधित नहीं था, बल्कि यह ट्रक के पीछे रखे बम या बड़े पटाखों के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि टेस्ला ने जांच में मदद के लिए चार्जिंग स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज और डेटा अधिकारियों को सौंपा है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि "हमारे देश को अंदर और बाहर से हिंसक तत्वों से मुक्त करना होगा।" उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें