Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk On Cybertruck Explosion Outside Trump Hotel evils Picked Wrong Vehicle

मूर्खों ने गलत गाड़ी चुन ली, मस्क ने ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक धमाके पर क्यों कहा ऐसा

  • अमेरिका में नए साल के मौके पर अलग अलग हादसों से दहशत का माहौल है। न्यू ऑरलियन्स में हुई घटना के बाद लॉस वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लॉस वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में हुए धमाके को लेकर कई दावे किए हैं। उनके मुताबिक इस घटना का कनेक्शन न्यू ऑरलियन्स में हुई घटना से है। उन्होंने यह भी कहा है कि इन घटनाओं की जांच आतंकवादी घटनाओं के एंगल से होनी चाहिए। अब मस्क ने टेस्ला की ट्रेडमार्क गाड़ी साइबर ट्रक की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर इसकी जगह कोई दूसरी गाड़ी होती तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था।

गुरुवार को मस्क ने एक पोस्ट में कहा है कि साइबर ट्रक की डिजाइन ने विस्फोट के प्रभाव को कम कर दिया। संभवतः होटल को भारी नुकसान हो सकता था लेकिन टेस्ला की गाड़ी ने धमाके को खुद के अंदर ही रखा। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "मूर्खों ने आतंकवादी हमले के लिए गलत गाड़ी चुन ली। साइबरट्रक ने धमाके को कंट्रोल कर लिया और विस्फोट को ऊपर की ओर डायरेक्ट किया। लॉबी के कांच के दरवाजे भी नहीं टूटे।"

गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर के बाहर टेस्ला के एक साइबरट्रक, जिसे कथित तौर पर कार-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टुरो के माध्यम से किराए पर लिया गया था, में जोरदार धमाका हो गया। लॉस वेगास पुलिस के मुताबिक विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं। वहीं एहतियात के तौर पर होटल को खाली करा लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट ट्रक के पिछले हिस्से में हुआ जहां से विस्फोटक, गैस टैंक और कैंपिंग ईंधन जैसी चीजें बरामद हुई हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के होटल के पास फटा टेस्ला का साइबर ट्रक, मस्क ने 'आतंकी' घटना से जोड़े तार
ये भी पढ़ें:नए साल के दिन US में आतंकी हमला, कार से कई लोगों को रौंदा; 10 लोगों की मौत

इससे पहले अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक शख्स ने पिकअप ट्रक से नए साल के जश्न मनाने वालों की भीड़ को रौंद दिया। इसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं। हमलावर की पहचान शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में की गई है। वह एक अमेरिकी नागरिक है जिसका कथित तौर कर इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें