Hindi Newsविदेश न्यूज़justin trudeau first time says khalistanis are not entire sikh community

खालिस्तानी सब सिखों का प्रतिनिधित्व नहीं करते; पहली बार खुलकर बोले जस्टिन ट्रूडो

  • जस्टिन ट्रूडो कहते हैं कि कनाडा में खालिस्तान का समर्थन करने वाले बहुत से लोग हैं, लेकिन वे पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। कनाडा के ही ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले के बाद जस्टिन ट्रूडो का यह बयान आया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाFri, 8 Nov 2024 10:30 AM
share Share

खालिस्तान को लेकर घिरे कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो ने पहली बार खालिस्तानी अलगाववादियों को लेकर कहा कि वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। उन्होंने कनाडा की संसद में दिवाली और सिखों के लिए उत्सव के तौर पर मनाए जाने वाले बंदी छोड़ दिवस पर आयोजन कार्यक्रम में यह बात कही। दिवाली का कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री अनीता आनंद और गैरी आनंदसंगारी ने किया था। इस कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति ने जस्टिन ट्रडो के बयान का वीडियो हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ साझा किया है, जिसमें उन्हें खालिस्तानियों पर बोलते हुए सुना जा सकता है।

जस्टिन ट्रूडो कहते हैं कि कनाडा में खालिस्तान का समर्थन करने वाले बहुत से लोग हैं, लेकिन वे पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। कनाडा के ही ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले के बाद जस्टिन ट्रूडो का यह बयान आया है। ट्रूडो ने कहा कि यहां किसी भी तरह की हिंसा, असहिष्णुता और विभाजन को जगह नहीं दी जा सकती। यहां रहने वाले सिख ऐसे लोग नहीं हैं और जो खालिस्तान का समर्थन करते हैं, वे पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। कनाडा के पीएम ने कहा कि हम लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि अपने संस्कृति के अनुसार जिएं और अपने समुदाय के नियमों का पालन कर सकें।

अब हमारे सामने चुनौती यह है कि सभी की राय का सम्मान भी किया जाए और विभाजन से भी बचा जाए। उन्होंने भारत सरकार के तीखे विरोध के बीच अपने सुर भी बदलने का संकेत दिया। ट्रूडो ने कहा कि हम वन इंडिया का समर्थन करते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने खालिस्तानी सिखों का प्रतिनिधित्व नहीं करते वाली बात कहते हुए भारत सरकार पर भी तंज कसा। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में मोदी सरकार के भी बहुत सारे समर्थन रहते हैं। लेकिन वे कनाडा में रहने वाले पूरे हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते।

कनाडाई पीएम के इस बयान पर ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व सांसद उज्ज्वल दोसांझ का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि मेरी याद में ऐसा पहली बार है, जब जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानियों को सिख समुदाय से अलग बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत से लोगों ने उनसे खालिस्तानियों के द्वारा किए अपराधों के बारे में बताया होगा। इसीलिए उन्होंने अब यह बात कही। बता दें कि दोसांझ ने पिछले दिनों जस्टिन ट्रूडो पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह सामाजिक और राजनीतिक रूप से मूर्ख हैं। उन्होंने ही अब तक खालिस्तानियों को पाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें