Hindi Newsविदेश न्यूज़israeli pm benjamin netanyahu undergoes prostate surgery working pm gets charge

युद्ध के बीच अस्पताल में भर्ती हुए इजरायली पीएम नेतन्याहू, करीबी को बनाया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

  • इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रोस्टेट सर्जरी की गई है। उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है। ऐसे में कार्यवाहक प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी दी गई है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 07:34 AM
share Share
Follow Us on

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते प्रोस्टेट सर्जरी करवाई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि रविवार को उनकी सफल सर्जरी हुई और प्रोस्टेट को हटा दिया गया। इससे पहले नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा था कि नेतन्याहू के करीबी सहयोगी एवं न्याय मंत्री यारीव लेविन इस प्रक्रिया के दौरान कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे।

नेतन्याहू (75) को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने पूरी तरह से स्वस्थ और ऊर्जावान नेता के रूप में अपनी सार्वजनिक छवि को मजबूत करने के लिए काफी प्रयास किए। हालांकि इजराइल के सबसे लम्बे समय तक सत्ता में रहने वाले नेता के रूप में कार्यभार का दबाव उनके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है।

नेतन्याहू के वकील एमित हदाद ने अदालत को बताया कि इजराइली प्रधानमंत्री को सर्जरी के दौरान पूरी तरह से बेहोश रखा जाएगा और उन्हें ‘कई दिनों’ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसलिए इस सप्ताह होने वाली उनकी तीन दिन की गवाही को रद्द किया जाए। अदालत ने उनकी अपील को मंजूरी दे दी।

बुजुर्ग पुरुषों में प्रोस्टेट संबंधी समस्याएं आम हैं और इनसे वे जल्दी ठीक हो सकते हैं। नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार इजराइली नेता को बुधवार को मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता चला था। संक्रमण का एंटीबायोटिक दवाओं से सफलतापूर्वक इलाज किया गया लेकिन रविवार को एक प्रक्रिया के तहत उनके प्रोस्टेट को हटा दिया गया है।

इजराइल के राबिन मेडिकल सेंटर में ऑन्कोलॉजी यूरोलॉजी सेवा के प्रमुख डॉ. शे गोलान ने इजराइली आर्मी रेडियो को बताया कि 70 और 80 की उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से होने वाली जटिलताएं आम हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि के कारण मूत्र विसर्जन में उत्पन्न हो सकती है, जो संक्रमण या अन्य जटिलताओं का कारण बन सकता है।

गोलान ने कहा कि नेतन्याहू के मामले में प्रोस्टेट कैंसर नहीं है। उन्होंने बताया कि यह सर्जरी लगभग एक घंटे तक चलती है और इससे व्यक्ति जल्द ही ठीक हो सकता है। नेतन्याहू को पहले भी कुछ स्वास्थ्य समस्याएं रही हैं, जिनमें हृदय संबंधी बीमारी भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें