गाजा में इजरायली हवाई हमले में 70 की मौत, घर छोड़कर भागने को मजबूर लोग; IDF ने क्या कहा
- आईडीएफ ने उत्तरी गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में हताहतों की संख्या स्वीकार की है, मगर फिलिस्तीनी पक्ष के आंकड़ों को गलत बताया है। हालांकि इजरायली पक्ष ने यह नहीं बताया कि उसके अनुसार कितने लोग मारे गए हैं।
उत्तरी गाजा पट्टी में बेत लाहिया क्षेत्र पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 70 से अधिक हो गई, जबकि दर्जनों घायल हैं। यहां के लोग भी अब घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं। गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय की ओर से ये आंकड़े पेश किए गए। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने उत्तरी गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में हताहतों की संख्या स्वीकार की है, मगर फिलिस्तीनी पक्ष के आंकड़ों को गलत बताया है। हालांकि इजरायली पक्ष ने यह नहीं बताया कि उसके अनुसार कितने लोग मारे गए हैं। IDF ने टेलीग्राम पर कहा, 'प्रारंभिक आईडीएफ जांच के बाद गाजा में हमास के सरकारी सूचना कार्यालय की ओर से प्रकाशित आंकड़े अतिरंजित हैं। यह संख्या आईडीएफ की ओर से रखी गई जानकारी से मेल नहीं खाता है।'
ये आंकड़े ऐसे समय सामने आए हैं जब शनिवार को एक ड्रोन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायल सरकार ने कहा कि लेबनान की ओर से रॉकेट दागे जाने के मद्देनजर इजरायल में सायरन बज उठा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन से हमला किया गया। पीएम आवास पर जिस समय यह हमला किया गया तब न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी वहां मौजूद थीं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हिज्बुल्लाह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन कहा कि उसने उत्तरी और मध्य इजरायल पर कई रॉकेट हमले किए।
याह्या सिनवार की मौत का क्या असर
दूसरी ओर, इजरायल का गाजा में हमास के साथ भी युद्ध जारी है। इजरायल के सैनिकों ने गुरुवार को हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया। इसके बाद से दोनों के बीच युद्ध थमने की संभावना न के बराबर लग रही है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि सिनवार की मौत एक दुखद क्षति है। सिनवार से पहले फिलिस्तीन के कई नेताओं के मारे जाने के बाद भी हमास अपना अभियान जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मास जिंदा है और जिंदा रहेगा। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार की हत्या युद्ध के अंत की शुरुआत का संकेत देगी। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।