इजरायल ने लेबनान में फिर मचाया कहर, हिजबुल्लाह के 50 लड़ाकों को मार गिराने का दावा
- आईडीएफ के बयान में कहा गया कि इजरायली वायु सेना ने सीरिया-लेबनान सीमा पर भूमिगत सुविधाओं को निशाना बनाकर अभियान भी चलाया, जहां हिजबुल्लाह के हथियार रखे हुए थे।
इजरायल की ओर से लेबनान में आतंकी गुट हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले जारी हैं। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में दक्षिणी लेबनान में आमने-सामने की मुठभेड़ों में हिजबुल्लाह के 50 आतंकवादियों को मार गिराया और वायु सेना के हमलों का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने कहा कि उसने उत्तरी इजरायल के इलाकों और सेना बलों को निशाना बनाकर भूमिगत सुरंग शाफ्ट, कई हथियार भंडारण बुनियादी ढांचे, रॉकेट लांचर, मोर्टार बम और एंटी-टैंक मिसाइलों सहित 200 से अधिक हिजबुल्लाह के लक्ष्यों को निशाना बनाया। बयान में कहा गया कि इजरायली वायु सेना ने सीरिया-लेबनान सीमा पर भूमिगत सुविधाओं को निशाना बनाकर अभियान भी चलाया, जहां हिजबुल्लाह के हथियार रखे हुए थे।
इस बीच, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में अपना अभियान जारी रखा और सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया। साथ ही, टैंक फायर, शॉर्ट-रेंज फायर वायु सेना के हमलों के माध्यम से कई आतंकवादियों को मार गिराया। दूसरी ओर, हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि वह उत्तरी इजरायल में उन आवासीय भवनों और ठिकानों को निशाना बनाएगा, जिनका उपयोग इजरायली सेना करती है और नागरिकों को अगली सूचना तक इन इमारतों से दूर रहने की चेतावनी दी। आंदोलन की सैन्य शाखा इस्लामिक प्रतिरोध ने टेलीग्राम पर कहा, 'इजरायली दुश्मन सेना उत्तरी कब्जे वाले फिलिस्तीन में कुछ बस्तियों में बसने वालों के घरों का उपयोग अपने अधिकारियों और सैनिकों के लिए कर रही है। लेबनान के खिलाफ आक्रामकता का प्रबंधन करने वाले इसके सैन्य ठिकाने हाइफा, तबराया (तिबेरियास) और एकर (अक्का) जैसे प्रमुख कब्जे वाले शहरों में बस्तियों के पड़ोस में स्थित हैं। ये घर और सैन्य ठिकाने इस्लामिक प्रतिरोध के रॉकेट और वायु सेना के लिए लक्ष्य हैं। हम बसने वालों को अगली सूचना तक उनकी सुरक्षा के लिए इन सैन्य स्थलों के पास न जाने की चेतावनी देते हैं।'
हिजबुल्लाह ने भी इजरायली सेना को दी चेतावनी
हिजबुल्लाह ने कहा कि उत्तरी इजरायल में स्थित बस्तियां तब तक आबाद रहेंगी, जब तक इजरायली सेना गाजा पट्टी और लेबनान के खिलाफ लड़ाई बंद नहीं कर देती। गौरतलब है कि इजरायल दक्षिणी लेबनान में 1 अक्टूबर से हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रहा है। साथ ही, हवाई हमले भी कर रहा है। इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो गई है। नुकसान के बावजूद, हिजबुल्लाह जमीन पर इजराइली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार से रॉकेट दाग रहा है। इजरायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य 60,000 निवासियों की वापसी के लिए परिस्थितियां बनाना है जो इजरायल के उत्तर हिस्से में गोलाबारी के कारण पलायन कर गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।