लेबनान में नईम कासिम की ताजपोशी के तुरंत बाद धावा, हिजबुल्लाह ने हूतियों संग इजरायल को दहलाया
नईम कासिम की ताजपोशी के तुरंत बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर धावा बोला है। हिजबुल्लाह ने अकेले नहीं यमन के हूती विद्रोहियों के साथ मिलकर इजरायल को दहलाया। उत्तर में हिजबुल्लाह तो दक्षिण में हूतियों ने इजरायली शहरों पर बमबारी की।
लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद उनके भाई हाशेम सिद्दीकी को गद्दी मिलने वाली थी, लेकिन इजरायल ने कुछ ही दिनों में सिद्दीकी का भी खेल खत्म कर दिया। मंगलवार को हिजबुल्लाह ने अपने डिप्टी नईम कासिम को सर्वेसर्वा घोषित कर दिया है। कासिम की ताजपोशी के तुरंत बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर धावा बोला है। हिजबुल्लाह ने अकेले नहीं यमन के हूती विद्रोहियों के साथ मिलकर इजरायल को दहलाया। उत्तर में हिजबुल्लाह तो दक्षिण में हूतियों ने इजरायली शहरों पर बमबारी की। हिजबुल्लाह, हमास और हूती सभी को ईरान का समर्थन प्राप्त है। हिजबुल्लाह ने इजरायली शहरों पर कम से कम 50 रॉकेट छोड़े। हूतियों ने यमन से इतने ही मिसाइलें छोड़ी।
इजरायल की आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) मंगलवार को बताया कि लेबनान से हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेटों की बौछार नहरिया शहर में गिरी। इस हमले में कम से कम एक की मौत हो गई। इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि बमबारी में लगभग 50 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया। इजरायली सेना ने हमले के बाद बयान में कहा कि हमलों के बाद शहर की कई इमारतों और इलाकों को नुकसान हुआ है। इजरायली सेना अभी भी हमले के बाद नुकसान का आकलन कर रही है।
हिजबुल्लाह ने 50 से ज्यादा रॉकेट दागे
एमडीए ने कहा कि घटनास्थल पर कई अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है। सोशल मीडिया पर हवाई हमलों के कई वीडियो सामने आए हैं। फुटेज में हमले का जवाब देने के लिए कई आयरन डोम इंटरसेप्टर मिसाइलों को दागा गया। यह घातक हमला मंगलवार की सुबह लेबनान और यमन दोनों ओर से इजरायली शहरों पर किया गया। हमलों का निशाना उत्तरी और दक्षिणी इजरायल के नहरिया और अश्कलोन शहरों में हुआ।
हूतियों के हमलों से कितना नुकसान
सुबह करीब 7 बजे दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन में यमन से ड्रोन हमले हुए। हमलों के साथ ही शहरों में सायरन बजने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ड्रोन को शहर के एक रिहायशी इलाके से सटे खुले इलाके में गिरते हुए देखा गया। आईडीएफ ने अनुमान लगाया है कि विस्फोटक ड्रोन यमन से लॉन्च किया गया था। हालांकि, हूतियों ने हमले की तुरंत जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हमले से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आगजनी और इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। आईडीएफ इस बात की जांच कर रहा है कि वह ड्रोन को मार गिराने में क्यों विफल रहा।
हूतियों ने पिछले वर्ष से इजरायल पर 220 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं, जिनमें से अधिकतर इजरायल के दक्षिणी शहर ईलात की ओर दागे गए हैं। हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे ये हमले गाजा में फिलिस्तीनियों पर इजरायली सेना द्वारा किए जा रहे जुल्म के प्रतिशोध में किए गए हैं। हूती हमास का समर्थन करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।