Hindi Newsविदेश न्यूज़israel terror attack again truck hit many Israelis many wounded attacker killed

मोसाद हेडक्वार्टर के पास संदिग्ध आतंकी हमला, हमलावर ने ट्रक से कइयों को रौंदा; हड़कंप

  • इजरायली शहर तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर के पास एक संदिग्ध आतंकी हमला हुआ। हमलावर ने ट्रक से बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचल दिया। कम से कम 35 घायल। हमलावर मौके पर ढेर।

Gaurav Kala तेल अवीव, पीटीआईSun, 27 Oct 2024 06:27 PM
share Share

हमास, हिजबुल्लाह और ईरान के खिलाफ एक साथ जंग में उलझे इजरायल के अंदर भी हमले तेज हो गए हैं। रविवार को इजरायली शहर तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर के पास एक संदिग्ध आतंकी हमला हुआ। हमलावर ने ट्रक से बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचल दिया। इस हमले में कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं। 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावर ने पुलिस अधिकारियों को भी रौंदने की कोशिश की, लेकिन बचाव दल ने तुरंत उसे गोली मार दी और हमला नाकाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक ट्रक के नीचे अभी भी कई लोग फंसे हुए थे। जिन्हें निकालने के काम किया जा रहा था।

यह हमला तेल अवीव के उत्तर-पूर्व में रमत हशारोन शहर में मोसाद जासूसी एजेंसी के मुख्यालय के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब इजरायली एक सप्ताह की छुट्टी के बाद काम पर लौट रहे थे, तो ट्रक एक स्टॉप पर आ धमका और खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस आगे खिसक गई और कई लोग वाहनों के नीचे दब गए। इलाके में मोसाद मुख्यालय के अलावा एक सैन्य अड्डा भी है। इज़राइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है।

इजरायली पुलिस के प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने संवाददाताओं से कहा कि हमलावर को मारा जा चुका है। हमलावर मध्य इजरायल का रहने वाला अरब शख्स बताया जा रहा है। हमलावर लंबे समय से इजरायल में ही रह रहा था। उसके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इजरायल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। हमास और छोटे इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह ने हमले को अंजाम देने वाले की तारीफ में कसीदे जरूर पढ़े, लेकिन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इजरायल पर लगातार बढ़ रहे हमले

जब से इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ सीधी लड़ाई शुरू की है, तब से इजरायल पर हमले काफी बढ़ गए हैं। फ़िलिस्तीनियों ने पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में छुरा घोंपने, गोलीबारी करने और कार से टक्कर मारने वाले हमले किए हैं। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से तनाव बढ़ गया है।

मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नियमित सैन्य हमले किए हैं, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इजरायली हमलों के जवाब में दुश्मनी रखने वाले इजरायल को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें