Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel PM Benjamin Netanyahu message to the Iranian people Khamenei fears more than Israel

इजरायल से ज्यादा आपसे डरता है खमेनेई, नेतन्याहू ने जारी किया संदेश; ईरानी लोगों से खास अपील

  • नेतन्याहू ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे हाल ही में खमेनेई शासन ने इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने खुलासा किया कि इन हमलों पर लगभग 2.3 अरब डॉलर की लागत आई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, तेल अवीवWed, 13 Nov 2024 12:36 AM
share Share

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर ईरानी जनता को सीधे संदेश देते हुए खमेनेई शासन की नीतियों पर तीखा हमला किया। अपने बयान में नेतन्याहू ने ईरानी जनता को उनके अधिकारों और देश के संसाधनों के खर्च के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा, "खमेनेई के शासन को इजरायल से अधिक आपसे, यानी ईरानी जनता से डर है। अपनी उम्मीद मत खोइए।"

नेतन्याहू ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे हाल ही में खमेनेई शासन ने इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने खुलासा किया कि इन हमलों पर लगभग 2.3 अरब डॉलर की लागत आई है। नेतन्याहू ने कहा, "आपके कीमती पैसे का 2.3 अरब डॉलर सिर्फ इन मिसाइल हमलों में खर्च कर दिया गया। ये हमले इजरायल को केवल मामूली क्षति पहुंचा पाए, लेकिन इसका असली नुकसान आप पर हुआ।"

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा कि यह राशि ईरान के परिवहन और शिक्षा बजट को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि इस कदम से खमेनेई शासन की क्रूरता और असंवेदनशीलता उजागर हुई है, जिसने दुनिया भर में ईरान की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खमेनेई शासन की नीतियों और क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की उसकी कार्रवाइयों पर नजर रख रहा है। नेतन्याहू ने अपने संदेश के अंत में ईरानी जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों और अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते रहें और इस शासन के अन्याय के खिलाफ खड़े हों। ईरान सरकार की तरफ से अब तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पिछले सप्ताह की शुरुआत में, ईरान के सर्वोच्च नेता ने ईरान और उसके सहयोगियों पर हमलों को लेकर इजरायल और अमेरिका को "कठोर जवाब" देने की धमकी दी थी। अयातुल्ला अली खामेनेई ने यह बात तब कही जब ईरानी अधिकारी 26 अक्टूबर को इस्लामिक गणराज्य पर हमले के बाद इजरायल के खिलाफ एक और हमला करने की धमकी दे रहे हैं। इस हमले में सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाया गया था और कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें